किशोरी अपहरण मामला: बरेली पुलिस की बड़ी कामयाबी, उत्तराखंड से दबोची गई मुख्य अभियुक्ता

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली पुलिस ने थाना शेरगढ़ क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी के अपहरण के मामले में फरार चल रही मुख्य अभियुक्ता को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी सोमवार (27 अक्टूबर, 2025) को की गई।

आपको बता दें कि थाना शेरगढ़ पुलिस के अनुसार, यह मामला 10 सितंबर, 2025 को तब सामने आया था, जब वादी मुकदमा ने अपनी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा किए जाने के संबंध में मुकदमा (मु0अ0सं0 259/2025) दर्ज कराया था। पुलिस ने अपहृत किशोरी को 16 सितंबर, 2025 को सकुशल बरामद कर लिया था। विवेचना के दौरान काजल पत्नी छोटे लाल निवासी मीरापुर गौतारा, थाना फतेहगंज पश्चिमी (हाल निवासी नारायण कॉलोनी, ट्रांजिट कैम्प रोड, रुद्रपुर, उत्तराखंड) का नाम प्रकाश में आया।

गिरफ्तारी और विधिक कार्रवाई

थाना शेरगढ़ पुलिस टीम ने अभियुक्ता काजल को आज दिनांक 27 अक्टूबर, 2025 को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्ता के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी बढ़ाई गई हैं। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्ता को आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के लिए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Also Read: पराली प्रबंधन और धान खरीद पर कमिश्नर सख्त, बरेली मंडल की समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.