परिवार और पार्टी से बाहर किए जाने पर तेज प्रताप यादव ने लालू के लिए लिखा भावुक संदेश

Sandesh Wahak Digital Desk: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों चर्चा में हैं। एक महिला के साथ उनकी तस्वीर वायरल होने के बाद उन्हें आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने उन्हें न सिर्फ पार्टी से, बल्कि अपने ही परिवार से भी बाहर कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद तेज प्रताप यादव ने अब एक भावुक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता लालू यादव और राबड़ी देवी के लिए दिल छू लेने वाली बातें लिखी हैं।
तेज प्रताप ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा- मेरे प्यारे मम्मी-पापा… मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है। आप भगवान से बढ़कर हैं और आपका दिया कोई भी आदेश मेरे लिए सर्वोपरि है। मुझे ना कोई पद चाहिए, ना कोई राजनीतिक पहचान… बस आपका प्यार और आशीर्वाद चाहिए। पापा, आप नहीं होते तो ना पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले जयचंद जैसे कुछ लालची लोग। बस आप दोनों स्वस्थ और खुश रहें, यही मेरी दुआ है।
मेरे प्यारे मम्मी पापा….
मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है।भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश।आप है तो सबकुछ है मेरे पास।मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और।पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे…— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 31, 2025
पहले भी जताया था भावनाओं का इज़हार
हाल ही में जब छोटे भाई तेजस्वी यादव के घर बेटे का जन्म हुआ था, तब भी तेज प्रताप ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था, श्री बांके बिहारी जी की असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। छोटे भाई तेजस्वी और भाभी राजश्री को हार्दिक बधाई। भतीजे को मेरा स्नेह और आशीर्वाद।
तस्वीर वायरल होने के बाद बढ़ा विवाद
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव पहले से शादीशुदा हैं। उनकी शादी ऐश्वर्या राय से हुई थी और दोनों के बीच तलाक का मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है। ऐसे में एक अज्ञात महिला के साथ उनकी तस्वीर सामने आने के बाद पार्टी में हलचल मच गई। इस पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कड़ा रुख अपनाते हुए तेज प्रताप को न केवल पार्टी से, बल्कि पारिवारिक दायरे से भी बाहर कर दिया।