लखनऊ में थार का कहर, ई-ऑटो को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल
Lucknow News: कैंट इलाके में शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। कमांड हॉस्पिटल के पास एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने एक ई-ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ई-ऑटो पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे के बाद थार का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-ऑटो सवार लोग सड़क पर 10-10 फीट दूर जा गिरे और तड़पने लगे। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस ने सभी घायलों को तुरंत केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया।

दो परिवारों में पसरा मातम
मृतकों की पहचान निगोहां के उतरावां गांव निवासी मोहित (23) और उमेश साहू (26) के रूप में हुई है। मोहित, जिसकी शादी इसी साल फरवरी में हुई थी, उसकी पत्नी तीन महीने की गर्भवती है। परिवार ने अभी तक उसे मोहित की मौत की खबर नहीं दी है।
उमेश साहू ई-ऑटो चलाता था। उसकी शादी 2022 में हुई थी और उसके दो छोटे बच्चे हैं एक दो साल का बेटा और एक बेटी। हादसे में घायल हुए अन्य लोगों में भूपेंद्र, अंश, प्रमोद, अनुज और सुमित यादव शामिल हैं, जो मोहित और उमेश के दोस्त थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि थार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा थी। टक्कर के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और लोग मदद के लिए भागे। पुलिस ने फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Also Read: Lucknow News: SGPGI ने बढ़ाया गौरव, दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में 15 प्रोफेसर्स शामिल

