IPL 2025 से सीधे टीम इंडिया में पहुंच सकते हैं ये 5 खिलाड़ी

Sandesh Wahak Digital Desk: आज हम जिन खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं. उन्हें आईपीएल 2025 से पहले कोई नहीं जानता था. लेकिन अब हर किसी की जुबान पर इन्हीं का नाम है. और वजह है उनका दमदार प्रदर्शन.

 IPL 2025

दरअसल, युवा खिलाड़ी दिग्वेश राठी, प्रियांश आर्या, विपराज निगम, आशुतोष शर्मा और वैभव अरोड़ा का नाम शायद ही किसी ने पहले सुना था. लेकिन इन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस सीजन में अच्छा करने के बाद पांचों खिलाड़ियों को भारत के लिए खेलने का मौका मिल सकता है.

IPL 2025
प्रियांश आर्या

प्रियांश आर्या इस सीजन पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा हैं. प्रियांश इस सीजन में एक शतक भी जड़ चुके हैं. उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों में शतक ठोका था. प्रियांश ने 5 मैचों में 220.46 की स्ट्राइक रेट और 38.8 की औसत से 194 रन बनाए हैं.

IPL 2025
दिग्वेश राठी

वहीं, लेग स्पिनर दिग्वेश इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने 6 मैच खेले हैं. इस दौरान दिग्वेश ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 23.13 की औसत और 7.71 की बेहतरीन इकॉनमी से 8 विकेट झटक चुके हैं.

IPL 2025
विपराज निगम

इसके अलावा ऑलराउंडर विपराज निगम दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है. पहले मैच में बल्लेबाजी करते हुए विपराज ने 17 गेंदों में 39 रन बनाए थे. इस पारी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा लेग स्पिन गेंदबाजी से उन्होंने 4 मैचों में 20.42 की औसत से 5 विकेट लिए हैं.

IPL 2025
आशुतोष शर्मा

वहीं, आशुतोष शर्मा दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. उन्होंने इस सीजन में टीम के पहले ही मैच में शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. उन्होंने 31 गेंदों में 66 रनों की नाबाद पारी खेली थी. आशुतोष आईपीएल में 14 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 176.56 की स्ट्राइक रेट से 256 रन बनाए हैं.

IPL 2025
वैभव अरोड़ा

जबकि वैभव अरोड़ा कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. उन्होंने इस सीजन में अभी तक शानदार गेंदबाजी की है. वैभव ने 5 मैचों में 24.29 की औसत से सात विकेट लिए हैं. वैभव आईपीएल में 25 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 29.08 की औसत से 26 विकेट लिए हैं.

Also Read: IPL 2025: ‘पर्ची’ सेलिब्रेशन… शतक जड़ने के बाद अभिषेक शर्मा का दिखा अनोखा अंदाज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.