Bareilly News: चोरी की घटना का खुलासा, 1 शातिर बदमाश गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले थाना भोजीपुरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए चोरी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने एक अभियुक्त को चोरी की गई बैट्री और कापर तार के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 12 अप्रैल 2025 को थाना भोजीपुरा क्षेत्र के ग्राम दोहरिया मार्केट में स्थित दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में मुकदमा वादी मो. आतिफ पुत्र शाकिल अहमद निवासी डहिया, थाना भोजीपुरा ने थाना भोजीपुरा में तहरीर दी थी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घटना का खुलासा किया और 13 अप्रैल 2025 को अभियुक्त राजू पुत्र वलीशेर निवासी ग्राम परतापुर जीवन सहाय, थाना इज्जतनगर, बरेली को बिल्वा पुल के नीचे से गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, इस घटना में दूसरा अभियुक्त सददाम पुत्र नन्हे उर्फ चीटा निवासी परतापुर जीवन सहाय, थाना इज्जतनगर, बरेली फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से निम्नलिखित चोरी की सामग्री बरामद की गई:
- दो बैट्री – एक्साईड कम्पनी की
- ताँबे का तार – लगभग 7.4 किलोग्राम
- ग्याराह चाबियाँ
- एक रिंच और एक वार्निस की बोतल
बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ धारा 317(2) BNS की वृद्धि की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त को अदालत में पेश किया जा रहा है, और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Also Read: Siddharthnagar: आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव, पकड़े गए हत्यारों के एनकाउंटर…