कमजोर किडनी होने पर दिखते हैं इस तरह के लक्षण, ऐसे करें बचाव

Sandesh Wahak Digital Desk: किडनी हमारे शरीर से विषैले पदार्थों को छानकर बाहर निकालने का कार्य करती है, वहीं कमजोर किडनी होने पर जान का जोखिम बढ़ जाता है, समय पर अगर किडनी की समस्या का पता न चले तो कई दिक्कतें सामने आती हैं। बता दें कि किडनी कमजोर होने से पहले शरीर में कई लक्षण दिखने लगते हैं, जिन्हें पहचानने के बाद तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

किडनी में है समस्या, शरीर में दिखते हैं यह लक्षण-

  • किडनी कमजोर होने पर पेशाब में कई बदलाव होने लगते हैं। पेशाब का रंग बदल जाता है और बदबू भी ज्यादा आती है। इसके साथ ही पेशाब में झाग भी बनने लगता है।
  • किडनी की समस्या होने पर भूख कम लगती है। इसके साथ ही अक्सर जी मतलाता है और उल्टी के साथ पेट दर्द की समस्या भी हो सकती है।
  • किडनी कमजोर होने पर पैरों में सूजन दिखने लगती है, वहीं कुछ लोगों के चेहरे पर आंखों के नीचे भी सूजन दिखती है।
    किडनी की समस्या में ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है, हाई बीपी की समस्या से जूझ रहे लोगों को किडनी का चेकअप जरूर करवाना चाहिए।
  • सांस फूलने की समस्या भी किडनी कमजोर होने का लक्षण है, वहीं किडनी की समस्या होने पर फेफड़े में सूजन होने लगती है, जिससे सांस फूलती है।

ऐसे बनाये अपनी किडनी को मजबूत-

  • किडनी कमजोर होने पर ज्यादा प्रोटीन वाली डाइट लेने से परहेज करें।
  • वहीं पानी पीने की आदत डालें और रोजाना कम से कम 7 से 8 गिलास पानी पिएं।
  • इसके साथ ही खट्टे फल, ब्रोकली और हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन शुरू कर दें, यह किडनी के स्वास्थ के लिए जरूरी हैं
  • धनिया के बीजों का सेवन करें ये किडनी से जुड़ी परेशानियों को दूर कर सकता है।
  • अदरक में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण किडनी की समस्या में कारगर है।

Also Read: Monsoon में त्वचा पर हो खुजली, तो आजमा सकते हैं यह उपाय

Get real time updates directly on you device, subscribe now.