1000 जुर्म…100 देशों में बदनाम, रिलीज हुआ शाहरुख की फिल्म किंग का टाइटल वीडियो
Sandesh Wahak Digital Desk: शाहरुख खान का जन्मदिन फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। इस बार भी किंग खान ने अपने चाहने वालों को एक ऐसा तोहफा दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। दरअसल, शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘किंग’ (King) का टाइटल रिवील वीडियो रिलीज हो गया है, और इसे देखने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट आसमान पर है।
शाहरुख खान का एक्शन अवतार
शाहरुख खान के बर्थडे के मौके पर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने सोशल मीडिया पर ‘किंग’ का टाइटल रिवील वीडियो शेयर किया। वीडियो में शाहरुख खान जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। उनका लुक पहले से कहीं ज्यादा इंटेंस और पावरफुल है। फैंस के मुताबिक, ये फिल्म शाहरुख को उनके अब तक के सबसे खतरनाक अवतार में दिखाने वाली है। वीडियो में उनका एटीट्यूड और स्टाइल दोनों ही लाजवाब हैं, जो इस बात का संकेत दे रहे हैं कि ‘किंग’ में रोमांस के बादशाह अब एक्शन के सम्राट बनकर लौट रहे हैं।
‘1000 जुर्म… 100 देशों में बदनाम’
वहीं इस फिल्म ‘किंग’ के टाइटल रिवील वीडियो में शाहरुख का एक डायलॉग सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है, “1000 जुर्म… 100 देशों में बदनाम, दुनिया ने किया सिर्फ एक ही नाम।” इसके अलावा वे कहते हैं, डर नहीं, दहशत हूं मैं। इन डायलॉग्स के साथ वीडियो का बैकग्राउंड म्यूजिक और सिनेमैटिक विजुअल्स दर्शकों को रोमांचित कर देते हैं। महज 1 मिनट 11 सेकंड के इस वीडियो ने दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।
2026 में रिलीज होगी ‘किंग’
फिल्म के वीडियो में एक और खास डिटेल नजर आई है, यहां शाहरुख खान ‘किंग ऑफ हार्ट्स’ के कार्ड को हथियार की तरह इस्तेमाल करते दिख रहे हैं, जो उनके असली टाइटल ‘किंग ऑफ हार्ट्स’ यानी दिलों के बादशाह की याद दिलाता है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले तैयार हो रही है। ‘पठान’ के बाद शाहरुख और सिद्धार्थ आनंद का यह दूसरा कोलैबोरेशन है, जो 2026 में रिलीज होगी।
शाहरुख के फैंस का मानना है कि ‘किंग’ फिल्म उनकी अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म साबित हो सकती है। और जिस तरह बर्थडे पर उन्होंने इसे रिलीज किया है, उससे साफ है कि किंग खान अपने फैंस को निराश नहीं करने वाले।

