बलरामपुर में दर्दनाक हादसा: गहरे तालाब में पलटी बैलगाड़ी, पिता-पुत्र समेत दोनों बैलों की डूबकर मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: बलरामपुर जिले के ललिया थाना क्षेत्र के मदरहवा गांव के पास मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में पुआल भरने जा रहे पिता-पुत्र की बैलगाड़ी अचानक गहरे तालाब में पलट गई। इस हादसे में पिता, पुत्र और बैलगाड़ी खींच रहे दोनों बैलों की डूबकर मौत हो गई। एक ही परिवार के दो सदस्यों के असामयिक निधन से पूरे गांव में मातम छा गया है।

कैसे हुआ हादसा?
थाना हर्रैया क्षेत्र के मोतीपुर गांव निवासी सहजराम जायसवाल (58) अपने बेटे दीपक जायसवाल उर्फ भोला (24) के साथ सोमवार भोर में बैलगाड़ी से मदरहवा गांव की ओर जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक, खेत तक पहुंचने के लिए वे तालाब के किनारे बने एक संकरे रास्ते का इस्तेमाल कर रहे थे।

अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि रास्ता संकरा और कच्चा होने के कारण बैलगाड़ी का एक पहिया फिसलकर 15 फीट गहरे तालाब में गिर गया। संतुलन बिगड़ने से पूरी बैलगाड़ी गहरे पानी में पलट गई। आसपास के लोगों ने शोर सुनकर मदद की कोशिश की, लेकिन जब तक पिता-पुत्र को बाहर निकाला गया, उनकी मौत हो चुकी थी। इस हादसे में दोनों बैलों की भी डूबकर जान चली गई।

प्रशासन ने दिया मदद का आश्वासन
गांव में सुबह-सुबह हुई इस दर्दनाक घटना से हर कोई स्तब्ध है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि सभी शवों का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है और मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिए जाने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली और क्षतिग्रस्त बैलगाड़ी को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की है।
रिपोर्ट: योगेंद्र त्रिपाठी
Also Read: फखरुल उलूम मदरसे में विवाद गहराया: प्रबंधक पक्ष बोला – रजिस्ट्रार को नहीं है हस्तक्षेप का अधिकार

