Banda News: आसमान से बरसी आफत, तहत-नहस हुए दो दर्जन मकान, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के बांदा में हो रही लगातार बारिश और जलभराव से लगभग दो दर्जन मकान भरभरा कर गिर गये. इन मकानों में रह रहे परिवारों ने नजदीक बने मदरसे में शरण ली है. मकानों में रखा अनाज पूरी तरह से नष्ट हो चुका है, जिससे पीड़ित परिवारवालों को खाने की समस्या बन रही है. वहीं, जिला प्रशासन की तरफ से पीड़ितों को किसी भी प्रकार कोई मदद मुहैया नहीं कराई जा रही है.

पीड़ितों का कहना है कि सूचना के बाद भी जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई मदद उपलब्ध नहीं कराई गई है. लेखपाल मौके पर आए थे और बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेकर वो भी वापस चले गये. खाने के लिए राशन न होने के कारण पीड़ित परिवार के बच्चों को भूखा ही सोना पड़ रहा है. ग्रामीणों और रिश्तेदारो के जरिये जो भोजन मदद के रूप में दिया जा रहा है, उसी से उनका गुजारा हो रहा है. उधर, इस मामले में जिलाधिकारी ने बताया कि जांच कराई जांच कराई जा रही है. जांच होने के बाद पीड़ितों के नुकसान की भरपाई की जाएगी.

दरअसल, बबेरू तहसील के अंतर्गत आने वाले बगेहटा गांव में लगातार हो रही बारिश और जलभराव से लगभग दो दर्जन मिट्टी से बने कच्चे मकान भरभराकर गिर गये. मकानों में रह रहे लोगों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई. मगर, मकानों में रखा उनका सारा अनाज और जानवरों के लिए रखा भूसा भी पूरी तरह नष्ट हो चुका है. उनके पास अब खाने के लिये कुछ भी नहीं बचा है. पीड़ित परिवारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि पूरे गांव में लगभग 20 परिवारों के मकान गिर गये है. आसरा लेने के नाम पर अब उनके पास कुछ भी नहीं है. जिला प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की मदद उन्हें नहीं मिली है. ग्राम प्रधान ने बताया कि लगातार हो रही भारी बारिश और जल भराव से मकान गिरे है.

 

Also Read: UP: महिलाओं ने BJP नेता को चप्पलों से जमकर पीटा, फाड़े कपड़े और दबाया गला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.