Cyber Crime को रोकने के लिए आगे आया UGC, शिक्षण संस्थानों को लिखा पत्र

आजकल ज्यादातर लोग टेक्नाेलाॅजी का इस्तेमाल कर रहें हैं और साइबर क्राइम (Cyber Crime) का शिकार हो रहे हैं।

Sandesh Wahak Digital Desk: आजकल ज्यादातर लोग टेक्नाेलाॅजी का इस्तेमाल कर रहें हैं और साइबर क्राइम (Cyber Crime) का शिकार हो रहे हैं। इसका बड़ा कारण जागरूकता का अभाव है। इसके लिए यूनिवर्सिटी ग्रांटस कमिश्न (UGC) ने एक नई पहल की है। बढ़ते साइबर अपराधों की गंभीरता को देखते हुए अब यूजीसी यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग भी आगे आया है। आयोग ने उच्च शिक्षण संस्थानों से छात्रों एवं शिक्षकों में साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए ‘ऑनलाइन सुरक्षित रहें अभियान’ को बढ़ावा देने का आग्रह किया है।

इस संबंध में यूजीसी के सचिव मनीष आर. जोशी ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है- आपको जानकारी होगी कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के व्यापक उपयोग के दौरान नि:शक्तजनों सहित अन्य उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा की दृष्टि से जागरूकता फैलाने के लिए ‘ऑनलाइन सुरक्षित रहें अभियान’ शुरू किया है। इसके तहत साइबर जागरूकता एवं स्वच्छ साइबर (cyber awareness and clean cyber) उपयोग के कदमों को बढ़ावा देने के लिए अनेक गतिविधियां शुरू की गई हैं। अब कालेज स्तर से ही स्टूडेंट्स (Students) साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) के बारे में जागरूक हो सकेंगे।

Cyber crime रोकने की पहल

मनीष जोशी ने कहा कि इस सिलसिले में उच्च शिक्षण संस्थानों से छात्रों एवं शिक्षकों के साथ सुरक्षित सोशल मीडिया संबंधी नई प्रश्नोत्तरी, डिजिटल रूप से बिताए गए समय का स्वमूल्यांकन करने, सोशल मीडिया की लत का ध्यानपूर्वक आकलन करने से जुड़ा लिंक साझा करने को कहा है।

वहीं, आयोग ने संस्थानों से शिक्षकों एवं छात्रों को इस अभियान में शामिल होने प्रोत्साहित करने को भी कहा है। आयोग ने उच्च शिक्षण संस्थानों से अभियान को लेकर अधिक समन्वय स्थापित करने के लिए अपने यहां एक संयोजक नियुक्त करने को भी कहा है।

Also Read: बॉडी बिल्डिंग के शुरुआती एक महीने फॉलो करें ये एक्सरसाइज रूटीन, कई समस्या होगी दूर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.