लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बेकाबू बस 15 फीट नीचे गिरी, 13 यात्री घायल, ड्राइवर-कंडक्टर फरार
Lucknow News: लखनऊ में आगरा-एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब एक प्राइवेट बस बेकाबू होकर रेलिंग तोड़ते हुए करीब 15 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में 13 यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मं भर्ती कराया गया। वहीं, बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए।
यह हादसा शुक्रवार तड़के लगभग 4:30 बजे काकोरी इलाके में रेवरी टोल प्लाजा के पास हुआ। बस (UP 80 JT 8664) आनंद विहार, दिल्ली से मुजफ्फरनगर, बिहार जा रही थी और इसमें करीब 40 यात्री सवार थे।
तेज रफ्तार और ड्राइवर की झपकी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार काफी तेज थी। रेवरी टोल प्लाजा से लगभग 2 किलोमीटर पहले बस अचानक बेकाबू हो गई और एक्सप्रेस-वे की रेलिंग तोड़ते हुए 15 फीट नीचे जा गिरी। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। किसी तरह यात्री बाहर निकले और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस, राहत दल और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह भीषण हादसा हुआ।
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मिली छुट्टी
हादसे में घायल हुए यात्रियों में सुधीर के हाथ में फ्रैक्चर आया, जबकि बद्री शाह, ममता, कविता सिंह, अरविंद कुमार, राकेश, प्रीति, संजीव, पुनीत राजपूत, विक्की, रोशनी और सागर कुमार समेत 12 अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को छुट्टी दे दी गई। इंस्पेक्टर काकोरी, सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि घायल यात्रियों को मामूली चोटें आई थीं और सभी को दूसरी गाड़ी की व्यवस्था करके मुजफ्फरनगर, बिहार भेज दिया गया है। फिलहाल किसी भी यात्री ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर बस छोड़कर फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने क्रेन से बस को हटवाकर मालिक को सौंप दिया है और एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि हादसे से जुड़ी और जानकारी मिल सके।
Also Read: IND vs AUS T20 Series: 29 अक्टूबर से सीरीज का आगाज, जानें पूरा शेड्यूल

