IND vs AUS T20 Series: 29 अक्टूबर से सीरीज का आगाज, जानें पूरा शेड्यूल
Sandesh Wahak Digital Desk: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद अब टी20 सीरीज खेली जाएगी।
इस श्रृंखला का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को कैनबरा में होगा और आखिरी मैच 8 नवंबर को ब्रिसबेन में खेला जाएगा।
टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिच मार्श संभालेंगे।
कुछ खिलाड़ी वनडे सीरीज के बाद ही टीम में शामिल होंगे, जबकि बाकी खिलाड़ी पहले ही कैनबरा पहुंच चुके हैं।

भारत का T20 स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।
ऑस्ट्रेलिया का T20 स्क्वाड
मिच मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमन, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।
T20 मैच शेड्यूल
-
पहला मैच: 29 अक्टूबर, कैनबरा
-
दूसरा मैच: 31 अक्टूबर, मेलबर्न
-
तीसरा मैच: 2 नवंबर, होबार्ट
-
चौथा मैच: 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
-
पांचवां मैच: 8 नवंबर, ब्रिसबेन
वनडे सीरीज में भारत पिछड़ा
भारत की वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को दी गई थी। तीन मैचों की सीरीज में दो मुकाबले हुए हैं और टीम इंडिया को दोनों में हार का सामना करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 2-0 से आगे है। अंतिम मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।
Also Read: ICC Women’s World Cup 2025: सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, ट्रॉफी से महज दो कदम दूर

