Unnao News: बशीरतगंज में गंगा एक्सप्रेसवे पर बवाल, साक्षी महाराज ने दी आंदोलन की चेतावनी

Sandesh Wahak Digital Desk: उन्नाव में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। बशीरतगंज के पास कानपुर-उन्नाव मार्ग को बंद करने की योजना से नाराज सांसद साक्षी महाराज ने सीधे तौर पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर जल्द ही इसका समाधान नहीं निकाला गया तो वह खुद जनता के साथ मिलकर सड़कों पर उतरेंगे।

दरअसल, गंगा एक्सप्रेसवे के कारण सराय कटियान मजरा बशीरतगंज से गुजरने वाले इस महत्वपूर्ण रास्ते को बंद करने की तैयारी है। इससे बच्चों, किसानों, महिलाओं और व्यापारियों सहित दर्जनों गाँवों के लोगों को कई किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा, जिससे उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में भारी दिक्कतें आएंगी। ग्रामीणों ने प्रशासन के इस कदम को तानाशाही बताया है।

सांसद ने सीएम योगी और डीएम को लिखा पत्र

इस मामले में ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए, सराय कटियान के ग्राम प्रधान ने दिल्ली में सांसद साक्षी महाराज से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। सांसद ने तुरंत इस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिलाधिकारी गौरांग राठी को पत्र लिखा।

साक्षी महाराज ने अपने पत्र में साफ तौर पर कहा कि यह मार्ग पहले राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा था और आज भी हजारों लोगों के लिए जीवनरेखा है। इसे बंद करने से लोगों को कानूनी, आर्थिक और सामाजिक रूप से भारी परेशानी होगी। उन्होंने मांग की है कि गंगा एक्सप्रेसवे के नीचे तत्काल एक अंडरपास बनाया जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके।

इससे पहले 26 अगस्त को भी व्यापारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थी। अब जब सांसद ने सीधे मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की अपील की है, तो लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही कोई ठोस फैसला लिया जाएगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो इलाके में बड़ा जन आंदोलन होगा।

Also Read: रायबरेली में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की उठी मांग, राहुल गांधी ने लिखा रेल मंत्री को पत्र

Get real time updates directly on you device, subscribe now.