उन्नाव: पुलिस अधीक्षक दंपति ने वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों संग मनाई दीपावली, बांटी खुशियां
Sandesh Wahak Digital Desk: दीपावली के पावन अवसर पर उन्नाव के पुलिस अधीक्षक (SP) जय प्रकाश सिंह और उनकी धर्मपत्नी नीतू सिंह ने एक मानवीय पहल करते हुए थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र के तकिया निगोही स्थित वृद्धाश्रम का दौरा किया। एसपी दंपति ने वृद्धाश्रम में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों से भेंट की और उनके साथ बड़े ही स्नेह और सौहार्द के साथ दीपोत्सव का पर्व मनाया।
स्नेह का दीप और बुजुर्गों का आशीर्वाद
पुलिस अधीक्षक दंपति ने वृद्धजनों का कुशलक्षेम जाना और उनके स्वास्थ्य, देखभाल एवं आवश्यकताओं की जानकारी ली। एसपी की धर्मपत्नी नीतू सिंह ने अपने हाथों से बुजुर्गों को मिठाइयाँ वितरित कीं और उनके साथ बैठकर दीपावली की खुशियाँ साझा कीं। इस आत्मीय माहौल से कई बुजुर्गों की आँखें नम हो गईं। बुजुर्गों ने कहा कि वर्षों बाद उन्हें ऐसा अपनत्व और प्यार मिला है, जिससे यह दीपावली और भी विशेष बन गई।
बुजुर्ग समाज की धरोहर हैं: एसपी
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने कहा, “बुजुर्ग समाज की धरोहर हैं। उनका अनुभव, मार्गदर्शन और आशीर्वाद हमारे लिए अमूल्य है। त्योहारों का असली अर्थ तभी पूर्ण होता है जब हम समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलें।” उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने आसपास के वृद्धजनों की सेवा और देखभाल को अपना कर्तव्य समझें, ताकि कोई भी बुजुर्ग अकेलेपन का शिकार न हो।
पुलिस अधीक्षक के इस मानवीय कदम की वृद्धाश्रम संचालकों और निवासरत बुजुर्गों ने हृदय से सराहना की। इस विशेष आयोजन ने समाज को यह प्रेरणादायक संदेश दिया कि त्योहार केवल रोशनी के नहीं, बल्कि संवेदनाओं और स्नेह के भी होते हैं। इस दौरान पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और स्थानीय कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Also Read: पश्चिम बंगाल में 1,000 बीएलओ को निर्वाचन आयोग का कारण बताओ नोटिस, तीन दिन में मांगा जवाब

