UP: नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, यूपीसीडा के अधिकारी हेमेंद्र प्रताप सिंह को मंत्री नंदी ने हटाया
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDC) में प्रबंधक (विद्युत-यांत्रिक) पद पर तैनात हेमेंद्र प्रताप सिंह को नियमों की अनदेखी और अनुशासनहीनता के आरोपों में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
मंत्रालय की ओर से जारी आदेश
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने मंगलवार को उनके खिलाफ बर्खास्तगी प्रस्ताव पर अनुमोदन प्रदान किया।
मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, हेमेंद्र प्रताप सिंह का ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण से स्थानांतरण कर यूपीसीडा में तैनाती दी गई थी। लेकिन उन्होंने वहां समय से कार्यभार नहीं संभाला और अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहे।
अधिकारियों के मुताबिक, सिंह ने चिकित्सा अवकाश के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन नहीं दिया और बिना अनुमति के सेवा से अनुपस्थित रहे। इसके अलावा, उन्हें उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना का दोषी भी पाया गया।
सेवा समाप्ति के प्रस्ताव को मंजूरी
एसीईओ यूपीसीडा द्वारा कराई गई जांच में सभी आरोप सिद्ध पाए गए। जांच रिपोर्ट के आधार पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 1999 के तहत उनकी सेवा समाप्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
इस कार्रवाई के बाद विभाग में अनुशासन और जवाबदेही को लेकर सख्ती का संदेश गया है।
Also Read: Kanpur News: रेलवे की लापरवाही से बहा कई लीटर पानी, जिम्मेदार कौन?

