UP News: DGP प्रशांत कुमार के सेवा विस्तार पर फैसला आज, तस्वीर अब भी साफ नहीं

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार के सेवा विस्तार को लेकर शनिवार को निर्णय लिया जाएगा। हालांकि अब तक केंद्र सरकार की ओर से कोई औपचारिक आदेश जारी नहीं किया गया है, जिससे स्थिति को लेकर असमंजस बना हुआ है। बता दें कि प्रशांत कुमार शनिवार, 1 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार ने केंद्र से डीजीपी के सेवा विस्तार की सिफारिश की है, लेकिन इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस बीच, गृह विभाग ने डीजीपी के उत्तराधिकारी को लेकर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को पैनल भेजा है या नहीं, इस पर भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
विदाई परेड पर भी असमंजस
परंपरा के अनुसार, डीजीपी के रिटायरमेंट पर विदाई परेड का आयोजन किया जाता है, लेकिन फिलहाल इसको लेकर भी कोई स्पष्टता नहीं है। अगर सेवा विस्तार नहीं होता है तो शनिवार दोपहर प्रशांत कुमार मुख्यालय में किसी वरिष्ठ अधिकारी को कार्यभार सौंपेंगे, जिसके बाद आईपीएस अफसरों की ओर से उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा।
कौन बन सकता है नया डीजीपी?
सेवा विस्तार नहीं होने की स्थिति में डीजी प्रशिक्षण तिलोत्तमा वर्मा या डीजी विजिलेंस एवं पुलिस भर्ती बोर्ड अध्यक्ष राजीव कृष्णा को नया डीजीपी बनाया जा सकता है।
- तिलोत्तमा वर्मा 30 नवंबर 2025 को सेवानिवृत्त होंगी।
- जबकि राजीव कृष्णा की सेवा अवधि में अभी करीब चार साल का वक्त शेष है।
गौरतलब है कि 31 मई को रिटायर हो रहे सात आईपीएस अधिकारियों में से डीजीपी प्रशांत कुमार को छोड़कर बाकी अफसरों का विदाई समारोह गुरुवार को डीजीपी मुख्यालय में हो चुका है।
Also Read: UP News: आईआरएस अफसरों के झगड़े में सामने आए आयकर की गोपनीय फाइलों के ‘राज’