UP: जूनियर हाईस्कूल में 1500 पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ, 41 हजार अभ्यर्थियों की उम्मीदें पूरी

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश में वर्ष 2021 से रुकी हुई जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक और शिक्षकों की भर्ती का रास्ता अब साफ हो गया है। राज्य के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) स्कूलों में लगभग 1500 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया के लिए शासन ने हरी झंडी दे दी है।

हाईकोर्ट में लंबित मामले के निस्तारण के बाद महानिदेशक स्कूल शिक्षा को भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश जारी किया गया। इस खबर के बाद उम्मीदवारों में खुशी की लहर है।

विभाग अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप देगा

बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव वेद प्रकाश राय ने आदेश जारी कर कहा कि 2019 में संशोधित नियमावली के अनुसार आरक्षण नियमों का पालन करते हुए खाली पदों की चयन प्रक्रिया पूरी की जाए। इसके बाद ही बेसिक शिक्षा विभाग अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप देगा।

41 हजार अभ्यर्थी सफल हुए

यह भर्ती प्रक्रिया 2021 में शुरू हुई थी। उस समय 260 प्रधानाध्यापक और 1250 शिक्षक पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 41 हजार अभ्यर्थी सफल हुए। हालांकि एक प्रश्न को लेकर मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट तक गया था। फरवरी 2025 में हाईकोर्ट ने अंतिम फैसला सुनाया, जिससे अब नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।

अब बेसिक शिक्षा निदेशालय जल्द ही विज्ञापन जारी करेगा। इसके तहत पास हुए अभ्यर्थियों से जिला और विद्यालयवार आवेदन लिए जाएंगे और मेरिट सूची के आधार पर उनका आवंटन किया जाएगा। इस प्रक्रिया से चार साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहे 41 हजार अभ्यर्थियों की उम्मीदें पूरी होंगी।

Also Read: लखनऊ में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, पत्नी और उसके मामा ने मिलकर की पति की हत्या

Get real time updates directly on you device, subscribe now.