यूपी पुलिस का ‘एक्शन मोड’: 8 साल में 15,726 मुठभेड़, 256 अपराधी ढेर – मेरठ बना एनकाउंटर जोन

ChatGPT said:

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति एक बार फिर सुर्खियों में है। गृह विभाग से मिले आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साढ़े आठ वर्षों में प्रदेश में 15,726 पुलिस मुठभेड़ें हुईं, जिनमें 256 दुर्दांत अपराधी ढेर हुए, जबकि 31,960 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

इन कार्रवाइयों में 10,324 अपराधी घायल भी हुए। योगी सरकार के आने के बाद पुलिस ने अपराध जगत पर सीधा हमला बोला है और अपराधियों पर शिकंजा लगातार कसा जा रहा है।

मेरठ जोन बना अपराधियों का कब्रगाह

मुठभेड़ों के आंकड़ों में मेरठ जोन सबसे आगे रहा। यहां अब तक:

  • 4,453 पुलिस मुठभेड़ें
  • 85 कुख्यात अपराधी ढेर
  • 8,312 अपराधी गिरफ्तार
  • 3,131 अपराधी घायल

मेरठ जोन में अपराधियों से सीधी भिड़ंत में 461 पुलिसकर्मी घायल हुए और 2 जवान शहीद हो गए। आंकड़े बताते हैं कि पश्चिमी यूपी में अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने मोर्चा सबसे ज्यादा मजबूत किया है।

वाराणसी और आगरा जोन भी सक्रिय

मेरठ के बाद पूर्वी यूपी के वाराणसी जोन ने भी अपराध के खिलाफ दमदार कार्रवाई की:

जोन मुठभेड़ों की संख्या ढेर अपराधी गिरफ्तार अपराधी
मेरठ 4,453 85 8,312
वाराणसी 1,108 27 2,128
आगरा 2,374 22 5,631

कमिश्नरेट सिस्टम में गाजियाबाद अव्वल

कमिश्नरी वाले जिलों के आंकड़ों में गाजियाबाद कमिश्नरी पहले स्थान पर रही। यहां पुलिस ने 13 मुठभेड़ में अपराधियों को ढेर किया। वहीं:

  • लखनऊ जोन – 17 अपराधी ढेर
  • बरेली जोन – 17 अपराधी मारे गए
  • प्रयागराज जोन – 10 अपराधी ढेर

पुलिस ने भी दी शहादत

अपराधियों से मुकाबले में पुलिस को भी नुकसान उठाना पड़ा। पूरे प्रदेश में:

  • 18 पुलिसकर्मी शहीद
  • 1,754 घायल

सरकार का सख्त संदेश: अपराधी या तो सुधरें या प्रदेश छोड़ें

पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी बिना रुके जारी रहेगी। सरकार का दावा है कि इन एक्शनों का सीधा असर अपराध पर पड़ा है। कई बड़े गैंग या तो खत्म कर दिए गए या जेल पहुंचाए गए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीते 20 दिनों में ही 12 से अधिक मुठभेड़ें की गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई मौकों पर कहा है कि अपराधियों को या तो सुधारना होगा या यूपी छोड़ना होगा।

Also Read: पाकिस्तान-अफ़गानिस्तान सीमा पर भीषण झड़प, कंधार-बलूचिस्तान बॉर्डर पर तड़के हुई गोलीबारी में नागरिक हताहत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.