UP: कई शहरों में PFI से जुड़ी छापेमारी, ATS और STF की टीमों ने 7 लोगों को किया डिटेन

उत्तर प्रदेश के दो जिलों में आज रविवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़ी ताबड़तोड़ छापेमारियां हुईं।

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के दो जिलों में आज रविवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़ी ताबड़तोड़ छापेमारियां हुईं। यूपी के कई शहरों में उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वॉयड (एटीएस) ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी, आजमगढ़ समेत कई शहरों में एटीएस की टीमों ने एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया है। गाजियाबाद और मेरठ में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और एंटी टेरर स्क्वॉयड (एटीएस) की टीमों ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिसारत में लिया है।
यूपी एसटीएफ ने गाजियाबाद के मोदीनगर में भोजपुर के कलछीना में छापेमारी की है। तो वहीं लखनऊ के विकास नगर से भी एक युवक को उठाया है। मेरठ पहुंची एटीएस की टीम ने लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र से एक 32 साल के युवक को डिटेन किया है। यूपी एसटीएफ और एटीएस की अलग-अलग टीमों ने मेरठ और गाजियाबाद में पीएफ‌आई से जुड़े होने के संदेह में ये छापेमारियां की और कुल 7 लोगों को हिरासत में लिया।
डिटेन किए गए शख्स की पहचान अताउरर्हमान पुत्र हफीजुद्दीन के तौर पर हुई है। जानकारी है कि अताउरर्हमान गली नंबर 4 शाहजहां कॉलोनी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ का रहने वाला है। पीएफआई से जुड़े़ होने की आशंका के चलते एटीएस की टीम इसे अपने साथ लेकर गयी है। एटीएस ने उसके दोनों मोबाइल भी कब्जे में लिए हैं।

लखनऊ के बीकेटी में भी एटीएस ने मारा छापा

इस सर्च ऑपरेशन में एटीएस की एक टीम ने लखनऊ के विकास नगर से भी एक युवक को उठाया है। युवक को उठाने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बीकेटी के अचरामऊ गांव में भी एटीएस ने छापा मारा है। पीएफआई (PFI) से जुड़े 2 लोगों को एटीएस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं इससे पहले राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एन‌आईए) ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफ‌आई) के बिहार में एक संदिग्ध मॉडयूल की अपनी जांच के तहत उत्तर प्रदेश के एक शख्स को मंगलवार को गिरफ्तार किया था।

25 अप्रैल को भी PFI के ठिकानों पर पड़ा था छापा

इससे पहले बीते 25 अप्रैल को ही पीएफ‌आई के खिलाफ एन‌आईए का बड़ा एक्शन देखा गया था। भारत में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने बड़ा एक्शन लिया था। जांच एजेंसी ने पीएफआई के उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.