दिवाली से पहले यूपी के कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में हुई बढोत्तरी

Sandesh Wahak Digital Desk: दीपावली के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनरों की महंगाई राहत (DR) में 3 प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की है।

58% हुआ महंगाई भत्ता/राहत

इस वृद्धि के बाद, अब प्रदेश के पात्र 16.35 लाख कर्मचारियों और 11.52 लाख पेंशनरों को 55 प्रतिशत के स्थान पर 58 प्रतिशत की बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत मिलेगी। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनरों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध है। महंगाई के प्रभाव से उन्हें राहत पहुंचाना और उनके जीवनस्तर में सुधार करना सरकार की प्राथमिकता है।

सरकार पर अतिरिक्त वित्तीय भार

  • इस फैसले से राज्य सरकार पर मार्च 2026 तक ₹1,960 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।
  • मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता और राहत का भुगतान अक्टूबर 2025 के वेतन/पेंशन के साथ नकद रूप में किया जाए।
  • इस व्यवस्था के तहत, नवंबर 2025 में ₹795 करोड़ का अतिरिक्त नकद व्ययभार आएगा, जबकि ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) से आच्छादित कर्मचारियों के जीपीएफ में ₹185 करोड़ जमा होंगे।
  • जुलाई से सितंबर 2025 के एरियर भुगतान पर ₹550 करोड़ से अधिक का भार पड़ेगा। दिसंबर 2025 से प्रत्येक माह राज्य सरकार ₹245 करोड़ का अतिरिक्त व्ययभार वहन करेगी।

इन कर्मचारियों को भी मिलेगा लाभ

महंगाई भत्ते की यह बढ़ोतरी केवल सरकारी विभागों के नियमित कर्मचारियों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसका सीधा लाभ निम्न को भी मिलेगा:

  • सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान
  • प्राविधिक शिक्षण संस्थान
  • शहरी स्थानीय निकाय के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारी
  • कार्यप्रभारित कर्मचारी
  • यूजीसी वेतनमान वाले कार्मिक

सरकार का यह कदम न केवल कर्मचारियों की क्रयशक्ति को बढ़ाएगा, बल्कि त्योहारों के सीजन में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी नई गति प्रदान करेगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.