Uttarakhand: चमोली में आधी रात फटा बादल, एक की मौत, मलबे में दबे कई घर, सड़कें बंद

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में शुक्रवार की आधी रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है। इस घटना से थराली कस्बे, बाज़ारों और आसपास के गांवों में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मलबे के कारण कई घर, दुकानें और गाड़ियां दब गई हैं। वहीं, थराली-ग्वालदम और थराली-सागवाड़ा मार्ग बंद हो गए हैं, जिससे आवाजाही ठप हो गई है।

बादल फटने का सबसे ज़्यादा असर थराली बाज़ार और तहसील परिसर में देखने को मिला। यहाँ तहसील परिसर, एसडीएम आवास और कई घरों में मलबा घुस गया। पास के सागवाड़ा गाँव में मलबे में दबकर एक युवती की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता है। चेपड़ों बाज़ार में भी कई दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं।

राहत और बचाव कार्य जारी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। SDRF की टीम भी गौचर से घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। BRO की टीम बंद सड़कों को खोलने का काम कर रही है, ताकि आवाजाही जल्द से जल्द बहाल हो सके। ज़िलाधिकारी ने सुरक्षा के मद्देनज़र थराली तहसील के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को शनिवार के लिए बंद रखने का आदेश दिया है।

Also Read: राजस्थान में जल्द होंगे पंचायत और शहरी निकाय चुनाव, हाईकोर्ट ने दिया 6 महीने का…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.