Varanasi News: शहर में चला “नो हेलमेट-नो फ्यूल” अभियान, 50 चालकों के काटे गए चालान

Varanasi News: जिले में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए 1 से 30 सितंबर तक “नो हेलमेट-नो फ्यूल” अभियान चलाया जा रहा है। इस पहल के तहत पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पहुंचे दुपहिया चालकों को ईंधन नहीं दिया जाएगा।

अभियान को सफल बनाने के लिए परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के साथ-साथ अन्य संस्थाएं भी सक्रिय रूप से जुड़ी हैं। लोगों को लगातार हेलमेट पहनने के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

पेट्रोल पंप संचालकों को भी सख्त निर्देश

इसी सिलसिले में 4 सितंबर को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने दुपहिया वाहन चालकों से अपील की कि वे हमेशा हेलमेट लगाकर ही सड़क पर निकलें। उन्होंने पेट्रोल पंप संचालकों को भी सख्त निर्देश दिए कि नियम तोड़ने वालों को पेट्रोल न दें।

सड़क सुरक्षा के नियम समझाए गए

अभियान के तहत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुधांशु रंजन और यात्री कर अधिकारी अखिलेश पांडे ने शहर में संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा के नियम समझाए गए और जागरूक किया गया। साथ ही बिना हेलमेट चलने वाले करीब 50 चालकों के चालान किए गए।

अधिकारियों का कहना है कि यह कदम दंडात्मक कार्रवाई भर नहीं है, बल्कि लोगों को सुरक्षित यातायात की आदत डालने का प्रयास है। हेलमेट पहनना न केवल कानून का पालन है, बल्कि जीवन की सुरक्षा के लिए सबसे जरूरी है।

रिपोर्ट- मदन मुरारी पाठक

Also Read: CM योगी का लक्ष्य – ग्लोबल हब बनेगा उत्तर प्रदेश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.