UP News: लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश से बदला मौसम, इन इलाकों में गिर सकते हैं ओले

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है। लखनऊ, कानपुर और अन्य जिलों में बारिश हुई, साथ ही अवध क्षेत्र के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी चली। हवाओं की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई थी।
अरब सागर और भूमध्य सागर से आ रही नमी वाली हवाओं के कारण बुधवार शाम सात बजे से ही कानपुर और बुंदेलखंड क्षेत्र में 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने लगीं। इस दौरान 45 मिनट में 14 मिमी बारिश भी रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि 30 मई तक इस तरह की बारिश और आंधी रुक-रुक कर जारी रह सकती है। कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं।
एक दिन पहले राजस्थान से लेकर दिल्ली तक हवाओं का रुख बदलने लगा था, और एनसीआर तथा दिल्ली में दोपहर बाद से बारिश और ओले गिरने लगे थे। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार, हवा में बढ़ी नमी की वजह से यह मौसम में परिवर्तन आया है, जिसे प्री-मानसून बारिश कहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि 14 मिमी बारिश से खेतों में पानी भर गया और आंधी से आम की फसल को नुकसान हुआ है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
दिन में गर्मी और उमस के कारण लोगों को बहुत असहज महसूस हो रहा था, और सेहत पर भी असर पड़ा है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक यह स्थिति बनी रह सकती है, गरज-चमक के साथ बादल आएंगे, लेकिन उमस की समस्या बनी रहेगी। बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री से घटकर 38 डिग्री हो गया, जो सामान्य औसत से 3.3 डिग्री कम था।
अरब सागर में चक्रवात के कारण मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है, और हवाओं में नमी भी बढ़ रही है, जिससे उमस कम होने की उम्मीद नहीं है। मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक, बादलों की आवाजाही और तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा।
दिन में अलग-अलग क्षेत्रों में मौसम के विभिन्न रूप देखने को मिले। तराई और पूर्वी क्षेत्रों में पूर्वा हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई, जबकि बुंदेलखंड में गर्म पछुआ हवा चलने से तापमान 45 डिग्री के आसपास बना रहा।
इन जिलों में हुई बारिश
बुधवार को बहराइच, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी में गरज-चमक के साथ बारिश हुई और लखीमपुर खीरी तथा बहराइच में ओले भी गिरे। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर में ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही पूर्वी-तराई क्षेत्र के 39 जिलों में तेज हवाएं और बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं भी चल सकती हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 22 से 24 मई के बीच प्रदेश में तेज पूर्वा हवाएं और हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।