संभल में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज, अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर

संभल: शहर को सुंदर, स्वच्छ और यातायात के अनुकूल बनाने के लिए संभल नगर निगम ने बुधवार सुबह एक बड़ा कदम उठाते हुए अतिक्रमण विरोधी अभियान को और तेज कर दिया। इस अभियान का मकसद प्रमुख मार्गों से अवैध निर्माणों को हटाकर सड़कों को चौड़ा करना है।

यह कार्रवाई मंगलवार को शुरू हुई थी और बुधवार को भी पूरे जोश के साथ जारी रही। इस दौरान चंदौसी रोड समेत कई प्रमुख रास्तों पर बने अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से उन अतिक्रमणों को हटाया जो पैदल यात्रियों और यातायात में बाधा बन रहे थे।

अभियान की एक खास बात यह रही कि कई दुकानदारों ने खुद ही अपने अवैध हिस्सों को हटाना शुरू कर दिया, जिससे प्रशासनिक कार्रवाई में सुविधा रही। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डॉ. मणि भूषण तिवारी ने खुद मौके पर मौजूद रहकर पूरे अभियान की निगरानी की और टीमों के बीच तालमेल बनाए रखा। मीडिया से बात करते हुए डॉ. तिवारी ने कहा कि यह अभियान शहर की सुंदरता और स्वच्छता के लिए बेहद जरूरी है। जिला अधिकारी के निर्देशानुसार यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि बरसात से पहले नालों की सफाई और सड़कों का चौड़ीकरण पूरा हो जाए।

उन्होंने बताया कि यह कार्य योजना नगर विकास के व्यापक अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य प्रमुख चौराहों की भीड़भाड़ को कम करना और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाना है। मंगलवार को प्रशासन ने एक साहसिक निर्णय लेते हुए चंदौसी चौराहे पर बने पुलिस सहायता केंद्र को भी तोड़ दिया। यह ढांचा सड़क चौड़ीकरण की ज़द में आ रहा था। इस कार्रवाई में एसडीएम वंदना मिश्रा और नियमन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। तोड़फोड़ से पहले भवन से बिजली मीटर हटाया गया और वहां मौजूद सामान को बाहर कर दिया गया।

Also Read: DM ऑफिस से बोल रहा हूं…, लखनऊ में साइबर ठगों ने युवक से की एक लाख की ठगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.