टीम इंडिया का अगला कोच कौन? गांगुली के इशारे ने बढ़ाई गंभीर की चिंता

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।

Sourav Ganguly

सूत्रों के मुताबिक, पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के हेड कोच बनने में रुचि दिखाई है। यह संकेत ऐसे समय पर आया है जब गौतम गंभीर को टीम का अगला कोच बनाए जाने की चर्चाएं जोरों पर हैं।

गांगुली ने हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान इस विषय पर खुलकर बात की। उनसे जब पूछा गया कि क्या वे टीम इंडिया के कोच बनना चाहेंगे, तो उन्होंने जवाब में कहा,

“मैंने इसके बारे में अभी तक सोचा नहीं है, क्योंकि मैं अलग-अलग भूमिकाओं में रहा हूं। 2013 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मैंने कई ज़िम्मेदारियाँ निभाईं, जिनमें बीसीसीआई अध्यक्ष पद भी शामिल है।”

हालांकि गांगुली ने यह भी जोड़ा, “मुझे कोच बनने से कोई ऐतराज नहीं है। देखते हैं आगे क्या होता है।”

सौरव गांगुली जुलाई में 53 वर्ष के हो जाएंगे और उन्होंने 2018-19 से लेकर 2022-24 तक दिल्ली कैपिटल्स के टीम निदेशक के रूप में काम किया है।

उनकी क्रिकेट समझ, अनुभव और नेतृत्व शैली को देखते हुए, अगर उन्हें भारतीय टीम की कोचिंग की ज़िम्मेदारी दी जाती है, तो यह टीम के लिए अहम साबित हो सकता है।

वहीं, राजनीति में आने की अटकलों को लेकर गांगुली ने पूरी तरह से इनकार किया है। 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर उनसे सवाल किया गया कि क्या वे किसी राजनीतिक दल से जुड़ सकते हैं या मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं।

इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “मेरी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है।”

क्या बोले गांगुली?

  • कोच बनने की इच्छा पर: “देखते हैं आगे क्या होता है, मुझे कोई ऐतराज नहीं।”

  • राजनीति में आने पर: “कोई रुचि नहीं है।”

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीसीसीआई गांगुली की इस इच्छा पर विचार करता है और उन्हें टीम इंडिया के कोच पद की ज़िम्मेदारी मिलती है या नहीं।

फिलहाल, क्रिकेट फैंस के बीच यह चर्चा गर्म है कि क्या गांगुली गौतम गंभीर की जगह ले सकते हैं।

Also Read: T20 World Cup 2026: भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए 13 टीमों ने किया क्वालीफाई, जानिए सेलेक्शन प्रोसेस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.