शंखध्वनि के साथ ‘योग जागरूकता अभियान’ की शुरुआत, राजधानी लखनऊ में जुटे योग प्रेमी

Sandesh Wahak Digital Desk: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में रविवार सुबह उत्तर प्रदेश आदर्श योग समिति ने राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित कर योग जागरूकता अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत शंखध्वनि के साथ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारियों, महिलाओं, बुजुर्गों, छात्रों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष और योग समिति के संरक्षक संजय गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “योग न केवल हमारे शरीर को फिट रखता है बल्कि मानसिक संतुलन बनाए रखने में भी मदद करता है। अगर हम अपने बच्चों को योग के संस्कार देंगे, तो आने वाला भारत निस्संदेह स्वस्थ भारत होगा।”

समिति के अध्यक्ष संदीप सिंह गौर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के मद्देनजर राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में योग शिविर लगाए जाएंगे। साथ ही, 15 जून को आशियाना एलडीए से एक बड़ी योग जागरूकता रैली निकाली जाएगी, जो पूरे आशियाना क्षेत्र में घूमते हुए लोगों को योग के प्रति जागरूक करेगी।

विशाल सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम किया जाएगा आयोजित

उन्होंने बताया कि 21 जून को आशियाना क्षेत्र में योग दिवस पर एक विशाल सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। समिति का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़ना है ताकि वे स्वस्थ जीवन जी सकें।

इस अवसर पर राजधानी के कई गणमान्य लोग और योग प्रशिक्षक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सुनील मौर्य, राजकुमार शुक्ला, आर.के. गुप्ता, शैलू महेन्द्र प्रताप सिंह, पूनम सक्सेना, सायरा जी, रितेश खरबंदा, दीप त्रिवेदी, मधुलिका शुक्ला सहित बड़ी संख्या में योग साधकों ने योग किया। समिति का संकल्प है कि न केवल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर, बल्कि वर्षभर योगाभ्यास जारी रखते हुए पूरे प्रदेश में योग को जन-जन तक पहुंचाया जाए।

Also Read: UP News: औरैया में CM योगी ने किया किसानों से किया संवाद, विपक्ष पर साधा निशाना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.