नामांकन से ज्यादा दिखा दिए रजिस्ट्रेशन, UP में 2000 स्कूलों की मान्यता पर संकट

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां राज्य के लगभग 2000 स्कूलों की मान्यता पर संकट मंडरा रहा है। जानकारी के मुताबिक, इन स्कूलों ने UPMSP के पोर्टल पर छात्रों की गलत जानकारी अपलोड की है। इस मामले में यूपी मध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने तुरंत जांच के आदेश जारी किए हैं और सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों (DIOS) को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

फर्जी रजिस्ट्रेशन और अधूरी प्रविष्टियाँ

वहीं एक जांच में सामने आया कि कई स्कूलों ने अपने वास्तविक नामांकित छात्रों की संख्या से कहीं अधिक छात्रों का रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर दिखा दिया। वहीं कुछ स्थानों पर तो छात्रों का नामांकन हुआ ही नहीं था, लेकिन रजिस्ट्रेशन नंबर जारी कर दिए गए। वहीं कुछ स्कूलों ने छात्रों की प्रविष्टियाँ अधूरी छोड़ दीं। इस गड़बड़ी के कारण अब बोर्ड ने इन स्कूलों की मान्यता की समीक्षा करने का फैसला किया है।

दरअसल UPMSP देश का सबसे बड़ा शिक्षा बोर्ड है, जिसके अधीन लगभग 27 हजार से अधिक माध्यमिक विद्यालय पंजीकृत हैं। हर साल लाखों छात्र हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देते हैं। ऐसे में अगर इन 2000 स्कूलों पर कार्रवाई होती है, तो इसका असर हजारों छात्रों और उनके भविष्य पर पड़ सकता है।

नामांकन से ज्यादा दिखा दिए रजिस्ट्रेशन, UP में 2000 स्कूलों की मान्यता पर संकट

जिला विद्यालय निरीक्षकों को दी चेतावनी

वहीं बोर्ड ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को चेतावनी दी है कि, जिन स्कूलों में लापरवाही या फर्जीवाड़ा पाया जाएगा, उनकी मान्यता निलंबित या रद्द की जा सकती है। इसके अलावा संबंधित प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा परिषद ने यह भी स्पष्ट किया कि अब सभी स्कूलों को छात्रों की वास्तविक उपस्थिति और नामांकन विवरण पोर्टल पर सही-सही दर्ज करना अनिवार्य होगा। UPMSP ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

 

Also Read: भोजपुरी स्टार पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच तलाक पर विवाद, 30 करोड़ की मांगी एलिमनी !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.