अयोध्या दीपोत्सव 2025: घर बैठे डिजिटल रूप से जलाएं राम, सीता और लक्ष्मण के नाम दीये

Ayodhya News: अयोध्या दीपोत्सव 2025 की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस बार 26 लाख से अधिक दीयों के प्रज्ज्वलन और 2,100 श्रद्धालुओं की सामूहिक महाआरती के साथ दो नए विश्व कीर्तिमान स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि श्री अयोध्याजी तीर्थ विकास परिषद ने उन श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की है, जो भव्य आयोजन में नहीं आ सकते।

अपने घर पर दीये प्रज्ज्वलित कर सकते हैं

अब वे ऑनलाइन पंजीकरण कर ‘राम ज्योति’, ‘सीता ज्योति’ और ‘लक्ष्मण ज्योति’ नाम के पैकेज चुनकर अपने घर पर दीये प्रज्ज्वलित कर सकते हैं। पैकेज की कीमत क्रमशः ₹2,100, ₹1,100 और ₹501 है।

‘राम ज्योति’ पैकेज में रोली, सरयू जल, अयोध्या रज, मिश्री, रक्षा सूत्र, हनुमानगढ़ी के लड्डू और चरणपादुका शामिल हैं। ‘सीता ज्योति’ में रोली, सरयू जल, रक्षा सूत्र और हनुमानगढ़ी के लड्डू मिलेंगे, जबकि ‘लक्ष्मण ज्योति’ में रोली, अयोध्या रज, रक्षा सूत्र और मिश्री शामिल हैं।

श्रद्धालु www.divyaayodhya.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

पर्यटन और सांस्कृतिक उपलब्धियों को दर्शाएंगी

इस वर्ष दीपोत्सव में 22 झांकियों का निर्माण किया जा रहा है। सरयू तट पर राम की पैड़ी पर रामायण के सातों कांडों पर आधारित झांकियां सजेंगी। सूचना विभाग की 15 झांकियां राज्य में हुए विकास कार्यों, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और सांस्कृतिक उपलब्धियों को दर्शाएंगी।

इस तरह अयोध्या दीपोत्सव 2025 धार्मिक भक्ति और सांस्कृतिक समृद्धि का अनोखा संगम पेश करेगा।

Also Read: नेशनल हाईवे पर स्वच्छता के लिए NHAI की अनूठी पहल, गंदे टॉयलेट की फोटो भेजिए और 1000 रुपये का फ़ास्टैग रिचार्ज जीतिए

Get real time updates directly on you device, subscribe now.