पीएम मोदी की तारीफ पर सलमान खुर्शीद पर कांग्रेस का एक धड़ा नाराज, कार्रवाई की उठी मांग

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद पार्टी के भीतर आलोचना का सामना कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर पीएम मोदी की सराहना पर कांग्रेस के एक धड़े ने नाराजगी जताई है और पार्टी से कार्रवाई की मांग की है।

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने इस मसले पर अपनी स्पष्ट राय रखते हुए कहा, जो नेता विदेश गए हैं, वे भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, किसी पार्टी का नहीं। लेकिन अगर कोई कांग्रेस नेता, बीजेपी या पीएम मोदी की तारीफ करता है, तो यह पार्टी लाइन के खिलाफ है। ऐसे नेताओं पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ नेता कांग्रेस को ही कमजोर कर रहे हैं। घर को आग लग गई घर के चिराग से जैसी कहावत का हवाला देते हुए अल्वी ने कहा कि कुछ लोग खुद अपनी पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

अल्वी ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी में जाने वाले कांग्रेस नेताओं को वहां सम्मान नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा, बीजेपी ने कुछ गिने-चुने लोगों को छोड़कर बाकी सभी को गुलाम बनाकर रखा है। ऐसे में जो नेता मोदी जी की तारीफ कर रहे हैं, उन्हें समझना चाहिए कि अगर कांग्रेस कमजोर होगी, तो देश कमजोर होगा।

सलमान खुर्शीद द्वारा अनुच्छेद 370 पर मोदी की तारीफ करने के सवाल पर अल्वी ने कहा, अगर पार्टी को उनके बयान पर कोई स्टैंड लेना है, तो वह हाईकमान की जिम्मेदारी है। मैं उनके बयान से सहमत नहीं हूं, लेकिन कार्रवाई की मांग करना मेरा मकसद नहीं है। अगर उनका बयान कांग्रेस की नीति के खिलाफ है, तो फैसला पार्टी नेतृत्व को करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि डेलिगेशन का मकसद था पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर घेरना, न कि बीजेपी की नीतियों की तारीफ करना। उन्होंने 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में हालात और बढ़े आतंकी हमलों का हवाला देते हुए पूछा, क्या वहां विकास हुआ? कितनी फैक्ट्रियां लगीं, कितने फाइव स्टार होटल बने? न विकास हुआ, न हालात सुधरे।

Also Read: ग्रीस और तुर्किये भूकंप से दहशत में आए लोग, 7 घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.