हेट स्पीच केस में अब्बास अंसारी दोषी करार, सजा पर जल्द होगा फैसला

Sandesh Wahak Digital Desk: मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को मऊ की एमपी/एमएलए कोर्ट ने हेट स्पीच मामले में दोषी करार दिया है। उनके साथ उनके भाई और चाचा मंसूर अंसारी को भी कोर्ट ने दोषी पाया है। अब जल्द ही कोर्ट सजा का ऐलान करेगा।

कोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

फैसले से पहले मऊ कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। पुलिस ने चारों ओर सुरक्षा घेरा बना रखा था और आने-जाने वाले हर व्यक्ति की सघन तलाशी ली जा रही थी, ताकि कोई अनहोनी न हो।

मामला कब और कैसे शुरू हुआ

यह पूरा मामला 3 मार्च, 2022 का है। उस समय विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान, अब्बास अंसारी ने मऊ के पहाड़पुर मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सरकारी अधिकारियों को धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि सरकार बनने के बाद पहले अफसरों से हिसाब लिया जाएगा। इस बयान को उकसाने वाला और भड़काऊ माना गया। इसके बाद सब-इंस्पेक्टर गंगाराम बिंद ने मामला दर्ज कराया।

Also Read: UP News: DGP प्रशांत कुमार के सेवा विस्तार पर फैसला आज, तस्वीर अब भी साफ नहीं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.