PM Modi Varanasi Visit: 3 हजार करोड़ की सौगात देकर PM मोदी बोले- ‘मैं काशी का हूं और काशी मेरी’

PM Modi Speech In Varanasi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचकर 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

PM Modi In Varanasi

इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘काशी ने उज्जवल भविष्य बनाने की तरफ कदम रखे हैं. हमारी काशी अब पुरातन ही नहीं, प्रगतिशील में है. मैं काशी के प्रेम का कर्जदार हूं. अब काशी पूर्वांचल के आर्थिक केंद्रबिंदु में है. जिस काशी को स्वयं बाबा चलाते हैं वो पूर्वांचल की आर्थिक रस्सी को खींच रही है.’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज काशी में ढेर सारी परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है. कनेक्टिविटी को लेकर अनेक प्रोजक्ट, नल से जल का अभियान, शिक्षा, स्वास्थ्य और के सुविधाओं का विस्तार और हर क्षेत्र, परिवार और युवा को बेहतर सुविधाओं देने का संकल्प.

ये सारी योजनाएं पूर्वांचल को विकसित बनाने की दिशा में मील का पत्थर बनने जा रही हैं.’

‘काशी के हर निवासी को मिलेगा लाभ’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, ‘इन योजनाओं से काशी के हर निवासी को लाभ मिलेगा, इसके लिए काशी और पूर्वांचल को बधाई. महात्मा फुले और सावित्री बाई फुले जी ने जीवन भर नारी शक्ति के आत्मविश्वास और उनके समाज कल्याण के लिए काम किया. आज हम उनके संकल्पों को आगे बढ़ा रहे हैं.’

सत्ता के लिए दिन रात खेल खेलते हैं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने जनसभा में कहा कि सबका साथ सबका विकास का हमारा मंत्र रहा है. हम देश के लिए उस विचार को लेकर चलते हैं, जिसका भाव यही है. जो लोग सिर्फ सत्ता हथिया के लिए, सत्ता पाने के लिए दिन रात खेल खेलते रहे हैं. उनका सिद्धांत है परिवार का साथ, परिवार का विकास.

पीएम मोदी ने वाराणसी के लोगों से कहा कि सबका साथ और सबका विकास के मंत्र को साकार करने की दिशा में पशुपालक परिवार को विशेषकर हमारी मेहनतकश बहनों को विशेष बधाई. इन बहनों ने बता दिया है कि अगर इन पर विश्वास किया जाये तो नया इतिहास लिखा जा सकता है.

भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है. इसमें 10 साल में लगभग 65 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. ये सफलता देश के करोड़ों किसानों की है, पशुपालक भाई-बहनों की है. ये सफलता एक दिन की नहीं है.

उन्होंने कहा कि हम देश के सारे डेयरी सेक्टर को मिशन मोड में आगे बढ़ा रहे हैं. पशुपालकों के लोन की सीमा बढ़ाई गई है. सब्सिडी दी गई है. किसान क्रेडिट कार्ड दिया है. पशुधन को बीमारी से बचाने के लिए मुफ्त वैक्सीन का अभियान भी हम चला रहे हैं.

Also Read: Lucknow News: यूपी के इस जिले में बदलेगा चौराहों और पार्क का लुक, मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने दिए अहम निर्देश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.