अखिलेश यादव बोले – आज़म खान पर चले सबसे ज़्यादा झूठे मुकदमे, 2027 में सपा की सरकार बनना तय
Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार (8 अक्टूबर 2025) को सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान से मुलाकात की। अखिलेश यादव लखनऊ से वाया बरेली हेलीकॉप्टर के ज़रिए रामपुर पहुंचे और आजम खान के निजी आवास पर उनसे मुलाकात की।
आज उनसे मिलने आया हूं।
मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा, “मैं आजम खान साहब का हालचाल लेने आया हूं। जब वो जेल में थे तब मैं मिलने नहीं आ पाया था, इसलिए आज उनसे मिलने आया हूं।”
सपा प्रमुख ने आगे कहा कि आजम खान पर सबसे अधिक झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जो किसी भी राजनीतिक परिवार पर अब तक नहीं हुए। “आजम खान साहब पुराने नेता हैं, एक मजबूत दरख़्त की तरह हैं। उन्हें न्याय मिलना चाहिए। उनके बेटे और पत्नी पर भी गलत मुकदमे लगाए गए हैं,” अखिलेश ने कहा।
पीडीए की आवाज़ बुलंद हो रही है
अखिलेश यादव ने भरोसा जताया कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है और ‘पीडीए की आवाज़ बुलंद हो रही है’। उन्होंने कहा कि पार्टी आगे भी लगातार आजम खान से मिलती रहेगी।
इस मुलाकात को सपा की 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि अखिलेश की यह पहल पश्चिमी यूपी में पार्टी को मज़बूत करने और आजम खान की नाराज़गी दूर करने की दिशा में एक अहम कदम है।

