जुबीन गर्ग मौत मामले में उनका चचेरा भाई गिरफ्तार, मैनेजर समेत अब तक 5 लोग हिरासत में

Sandesh Wahak Digital Desk: लोकप्रिय पंजाबी गायक जुबीन गर्ग के आकस्मिक निधन की जाँच में अब एक नया और चौंकाने वाला मोड़ आ गया है। इस मामले की जाँच कर रही असम पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) और अपराध जांच विभाग (CID) ने बुधवार को जुबीन गर्ग के चचेरे भाई और असम पुलिस में अधिकारी डीएसपी संदीपन गर्ग को गिरफ्तार कर लिया है।

डीएसपी संदीपन गर्ग को गुवाहाटी स्थित सीआईडी मुख्यालय में एसआईटी के सामने पूछताछ के लिए पेश होने के तुरंत बाद गिरफ्तार किया गया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, उन्हें आज ही मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में पेश किया जा सकता है।

चचेरे भाई भी थे सिंगापुर में मौजूद

डीएसपी संदीपन गर्ग कथित तौर पर सिंगापुर में उस नाव पर सवार थे, जहाँ गायक जुबीन गर्ग की मौत हुई थी। गिरफ्तारी से पहले संदीपन ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि उन्होंने एसआईटी के साथ लंबी पूछताछ के दौरान पूरा सहयोग किया है।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस केस की जाँच को जल्द से जल्द और पारदर्शी तरीके से पूरा करने का आदेश दिया है। संदीपन गर्ग की गिरफ्तारी से पहले एसआईटी इस मामले में चार अन्य लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है:

मैनेजर सिद्धार्थ सरमा और कार्यक्रम आयोजक श्यामकानु महंत (संगीत समारोह आयोजित करने वाले), जिन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज है। जुबीन गर्ग के दो बैंडमेट्स संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी और गायिका अमृतप्रभा महंत जिन्हें 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

जहर देने और जबरदस्ती स्कूबा डाइविंग के आरोप

इस बीच जुबीन गर्ग के बैंड के सदस्य शेखर ज्योति गोस्वामी ने सनसनीखेज आरोप लगाया था कि गायक को उनके मैनेजर सिद्धार्थ सरमा और श्यामकानु महंत ने जहर दिया था। दूसरी ओर, जुबीन गर्ग की पत्नी ने एक इंटरव्यू में उनकी मौत पर कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि मैनेजर की मौजूदगी में जुबीन की सेहत का ख्याल क्यों नहीं रखा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि जुबीन पिछले टूर से थके हुए थे, फिर भी उन्हें स्कूबा डाइविंग के लिए मजबूर किया गया।

Also Read: अखिलेश यादव बोले – आज़म खान पर चले सबसे ज़्यादा झूठे मुकदमें, 2027 में सपा की सरकार बनना तय

Get real time updates directly on you device, subscribe now.