अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना, बोले- फर्जी वोटर लिस्ट के लिए अधिकारियों को सस्पेंड करो
Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फर्जी वोटर लिस्ट के मामले में चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को फौरन जिम्मेदार जिलाधिकारियों को सस्पेंड करना चाहिए, तभी फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि जब अधिकारी ही वोट चुराने के लिए अपराधी बन जाएंगे, तो सरकार और चुनाव आयोग को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
राहुल और तेजस्वी के आरोपों का किया समर्थन
अखिलेश यादव ने यह बयान ऐसे समय में दिया है, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं। राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक विधानसभा सीट पर लाखों फर्जी वोटर होने का आरोप लगाया है, जबकि तेजस्वी यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर दो अलग-अलग EPIC नंबर रखने का दावा किया है। अखिलेश ने कहा कि आयोग को ऐसे अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई कर एक मिसाल कायम करनी चाहिए।
सीएम योगी और अधिकारियों पर भी किया हमला
पत्रकारों द्वारा तेजस्वी यादव के आरोपों पर सवाल पूछने पर अखिलेश ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर उनके डिप्टी सीएम के पास दो EPIC नंबर हैं, तो यहां सीएम वोट लूट की सुविधा दे रहे थे। उन्होंने अयोध्या और मीरापुर में हुए चुनावों का भी जिक्र किया और कहा कि वहां अधिकारियों ने लोगों को वोट डालने से रोकने की कोशिश की। उन्होंने सवाल पूछा, क्या चुनाव आयोग सो रहा था? इसीलिए हम उन्हें सफेद ‘चादर’ चढ़ाने गए थे।
Also Read: एयरपोर्ट पर अल्लू अर्जुन ने तोड़े नियम, CISF जवान से बदसलूकी का आरोप

