एयरपोर्ट पर अल्लू अर्जुन ने तोड़े नियम, CISF जवान से बदसलूकी का आरोप

Sandesh Wahak Digital Desk: ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन, जो अपनी पैन इंडिया इमेज के लिए जाने जाते हैं, हाल ही में एक विवाद में फंस गए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान CISF अधिकारी से कथित तौर पर बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं। इस घटना ने फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच नाराजगी पैदा कर दी है।

क्या है वायरल वीडियो में

वायरल वीडियो में अल्लू अर्जुन एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है। जब सुरक्षा अधिकारी उन्हें नियम के अनुसार चेहरा दिखाने के लिए कहते हैं, तो अल्लू अर्जुन उनकी बात मानने से इनकार कर देते हैं। वह बिना चेहरा दिखाए ही अंदर जाने की जिद करते दिख रहे हैं। अधिकारी अपनी बात पर अड़े रहते हैं और कहते हैं कि नियमों के अनुसार मास्क हटाना जरूरी है। काफी देर तक बहस के बाद, अल्लू अर्जुन आखिरकार मास्क हटाते हैं और चेहरा दिखाते हैं, जिसके बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया जाता है।

सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना

इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स उन्हें घमंडी बता रहे हैं और कह रहे हैं कि सुरक्षा अधिकारी के साथ इस तरह का बर्ताव करना गलत है। फैंस का कहना है कि सुरक्षा नियमों का पालन करना हर किसी के लिए जरूरी है, चाहे वह कोई भी हो। हालांकि, इस मामले पर अभी तक अल्लू अर्जुन या उनकी टीम की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Also Read: Kanpur News: हर घर तिरंगा अभियान में कानपुर की महिलाएं निभा रहीं अहम भूमिका

Get real time updates directly on you device, subscribe now.