माफी कबूल… आकाश आनंद के ससुर की बसपा में वापसी, भावुक पत्र पर पसीजा मायावती का दिल
Sandesh Wahak Digital Desk: बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद के ससुर, पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने मायावती से अपनी ‘गलतियों’ के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखने के बाद मायावती ने उनका निष्कासन रद्द कर दिया और उन्हें फिर से पार्टी में वापस ले लिया है।
फर्रुखाबाद के रहने वाले अशोक सिद्धार्थ ने अपनी पोस्ट में मायावती के चरणों में स्पर्श करते हुए लिखा कि जाने-अनजाने में और गलत लोगों के बहकावे में आकर उनसे जो भी गलतियां हुई हैं, उसके लिए वह हाथ जोड़कर माफी माँगते हैं। उन्होंने वादा किया कि वह भविष्य में ऐसी कोई गलती नहीं करेंगे और हमेशा पार्टी के अनुशासन का पालन करेंगे।
सिद्धार्थ ने अपनी पोस्ट में यह भी साफ किया कि वह अपनी रिश्तेदारी का कभी कोई नाजायज फायदा नहीं उठाएंगे। उन्होंने यह भी लिखा कि वह पार्टी से निकाले गए लोगों, जैसे संदीप ताजने और हेमंत प्रताप की वापसी के लिए कभी सिफारिश नहीं करेंगे। अंत में, उन्होंने मायावती से उन्हें दोबारा पार्टी में लेने का आग्रह किया था।
अशोक सिद्धार्थ की माफी वाली पोस्ट के कुछ देर बाद ही मायावती ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर उनके निष्कासन को रद्द करने की घोषणा की। मायावती ने लिखा कि कुछ महीने पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते अशोक सिद्धार्थ को निष्कासित किया गया था। अब सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने और निष्ठा से काम करने का वादा करने के बाद उन्हें वापस लिया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अशोक सिद्धार्थ भविष्य में पार्टी हित में काम करेंगे।
Also Read: 12 साल से फरार 50 हज़ार का इनामी बदमाश इरफान से गिरफ्तार, UP STF को मिली सफलता

