Varanasi News: अस्पताल संचालक से एक करोड़ की रंगदारी की मांग, जान से मारने की धमकी
Varanasi News: वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां जलालपुर स्थित अस्पताल के संचालक डॉ. उदय वर्मा को रंगदारी की धमकी दी गई है। 29 जुलाई को उन्हें मोबाइल पर एक मैसेज मिला, जिसमें एक चर्चित बदमाश के नाम से एक करोड़ रुपये की मांग की गई थी।
पैसे नहीं दिए तो कर देंगे हत्या
डॉ. वर्मा ने जब मैसेज नहीं देखा, तो उसी नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई। कॉल करने वाले ने साफ धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। घबराए डॉक्टर ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। क्राइम ब्रांच की टीम को भी जांच में लगाया गया और कई बार डॉक्टर से पूछताछ की गई। हालांकि, घटना के एक महीने बाद भी आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
डॉ. वर्मा और उनके परिवार का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई धीमी है और उन्हें सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है।
इस पर एसीपी राजा तालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जांच क्राइम ब्रांच और जंसा थाना प्रभारी को सौंपी गई है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर डॉक्टर को सुरक्षा मुहैया कराई गई है और पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।
रिपोर्ट- विशाल कुमार मौर्य
Also Read: माफी कबूल… आकाश आनंद के ससुर की बसपा में वापसी, भावुक पत्र पर पसीजा मायावती का दिल

