महाराष्ट्र के विधायक शिवाजी पाटिल को हनी ट्रैप में फ़साने की कोशिश, आरोपी कोल्हापुर से गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: महाराष्ट्र के चांदगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से विधायक शिवाजी पाटिल (MLA Shivaji Patil) को हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश का मामला सामने आया है। यहां आरोपी युवक ने पाटिल को परेशान करने के लिए बहन के मोबाइल का उपयोग किया और अश्लील चैट, फोटो और वीडियो भेजे। जिसके बाद 10 लाख रुपए की मांग की और पैसे न देने पर विधायक की राजनीतिक छवि खराब करने की धमकी दी।
आरोपी हुआ गिरफ्तार
वहीं इस मामले में ठाणे पुलिस ने संयुक्त जांच के बाद*कोल्हापुर के मंडेदुर्ग गांव से आरोपी मोहन जोतिबा पवार (26 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। यहां शुरुआती जांच में पता चला कि मोहन पवार एक किसान का बेटा है और बीएससी का छात्र है। नौकरी न मिलने और मानसिक परेशानी के चलते उसने यह कदम उठाया।
वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने उसे 15 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वहीं पुलिस इस मामले की पूरी गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आसली मकसद क्या था। साथ ही आरोपी ने जिस बहन के मोबाइल का उपयोग किया, वह विवाहित है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि उस लड़की का इस मामले में क्या रोल रहा।

पूरा मामला और घटनाक्रम
बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले विधायक पाटिल को अश्लील संदेश और वीडियो भेजकर मानसिक रूप से परेशान किया। जिसके बाद 10 लाख रुपए की मांग की। वहीं पैसे न मिलने पर विधायक की राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। जिसके बाद ठाणे और कोल्हापुर पुलिस ने मिलकर आरोपी को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आरोपी किसान परिवार का है और मानसिक तनाव में था।
Also Read: Kanpur News: कानपुर के पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत

