Bahraich: नवागत SDM अखिलेश सिंह ने ग्रहण किया कार्यभार, बोले- फरियादियों को मिलेगा त्वरित न्याय

Sandesh Wahak Digital Desk: बहराइच जिले के तहसील कैसरगंज के नवनियुक्त उप जिलाधिकारी (एसडीएम) अखिलेश सिंह ने शुक्रवार को विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने स्पष्ट किया कि आम जनता की शिकायतों का त्वरित व न्यायसंगत निस्तारण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
एसडीएम अखिलेश सिंह इससे पूर्व महसी तहसील में कार्यरत थे और अब उन्होंने कैसरगंज में पदभार संभाला है। पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि तहसील में राजस्व विभाग से जुड़े सभी कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराए जाएंगे ताकि किसानों और आम नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
उन्होंने कहा, “जनता की शिकायतों का समाधान गुणवत्ता एवं न्यायसंगत तरीके से किया जाएगा, जिससे शिकायतकर्ता बार-बार तहसील न आने को मजबूर न हों। हमारा प्रयास रहेगा कि हर फरियादी को समय पर और पारदर्शी न्याय मिले।”
एसडीएम सिंह ने यह भी बताया कि न्यायालय में लंबित वादों को अधिवक्ताओं के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्र निस्तारित करने का प्रयास किया जाएगा ताकि वादकारियों को भी समय पर न्याय मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और सभी सरकारी सेवाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वित किया जाएगा।
गौरतलब है कि एसडीएम अखिलेश सिंह मूलतः गोरखपुर जनपद के निवासी हैं और उन्हें प्रशासनिक अनुभव का व्यापक ज्ञान है।