जवान की पत्नी को अश्लील तस्वीरों के जरिए किया ब्लैकमेल, बेटी को अगवा करने की धमकी

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक बेहद परेशान करने वाली घटना सामने आई है, जिसने न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर बल्कि समाज की सोच पर भी सवाल खड़े किए हैं। राजस्थान के जैसलमेर बॉर्डर पर तैनात एक भारतीय सेना के जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) की पत्नी से दो स्थानीय युवकों ने ब्लैकमेल कर एक लाख रुपये वसूल लिए और अब वे दो लाख रुपये और मांग रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है कि यदि पैसे नहीं दिए गए, तो आरोपी उसकी बेटी का अपहरण करने और आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहे हैं।

अश्लील तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल, दो किश्तों में वसूले पैसे

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के फाइक इन्क्लेव की रहने वाली महिला ने बताया कि उनके पति भारतीय सेना में जेसीओ हैं और इस समय जैसलमेर सीमा पर देश सेवा में लगे हैं। वह अपने बच्चों के साथ बरेली में अकेली रहती हैं। इस बीच सद्दाम हुसैन (इज्जतनगर निवासी) और खतीम अली (ईसाइयों की पुलिया के पास रहने वाला) नामक दो युवक लगातार उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं। महिला के मुताबिक, आरोपियों ने उनकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर दो बार में 50-50 हजार रुपये वसूले। अब वे दो लाख रुपये और मांग रहे हैं, और कहते हैं कि अगर पैसे नहीं दिए तो बेटी को उठा लेंगे और इंटरनेट पर तस्वीरें वायरल कर बदनाम कर देंगे।

महिला ने पुलिस को बताया कि 3 मई को सुबह करीब साढ़े 9 बजे वह शील अस्पताल चौराहे (राजेंद्र नगर) पर थीं, तभी दोनों आरोपियों ने उन्हें घेर लिया। गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी दी और वहां से फरार हो गए। महिला ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी व्हाट्सएप कॉल्स के जरिए अश्लील भाषा में बातचीत कर रहे हैं और उन्हें ‘गुंडा टैक्स’ देने की धमकी दे रहे हैं। महिला का कहना है कि दोनों आरोपी पहले से अपराधी प्रवृत्ति के हैं और उनके खिलाफ कई थानों में केस दर्ज हैं।

पीड़िता की शिकायत के बाद, बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने पुष्टि की कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस टीमें उनकी तलाश में लगी हुई हैं।

Also Read: गजा में इजराइल ने फिर मचाई तबाही, नक्बा की बरसी पर हमलों में 100 से ज्यादा फिलीस्तीनियों की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.