IND vs BAN: इंग्लैंड सीरीज के बाद नहीं होगा बांग्लादेश दौरा, इस वजह से होगा रद्द

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है।
इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को अगस्त में पड़ोसी देश बांग्लादेश का दौरा करना था, जहां तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी थी। हालांकि, अब यह दौरा सुरक्षा कारणों से टलता नजर आ रहा है।
यह बहुप्रतीक्षित व्हाइट बॉल सीरीज 17 अगस्त से शुरू होने वाली थी। लेकिन, बांग्लादेश में हालिया राजनीतिक अस्थिरता और आंतरिक अशांति के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) इस दौरे को फिलहाल स्थगित करने पर विचार कर रहे हैं।
घरेलू हालात बने कारण
रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार को लेकर जारी अस्थिरता और उभरते कूटनीतिक तनावों के बीच सुरक्षा चिंताओं का स्तर बढ़ गया है।
सूत्रों के अनुसार, मौजूदा हालात में भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम नहीं लिया जा सकता, और यही इस दौरे को टालने का मुख्य कारण है।
BCCI और BCB जल्द ले सकते हैं निर्णय
इस मामले को लेकर BCCI और BCB की ओर से आधिकारिक बयान आने की संभावना है। दोनों बोर्ड्स दौरे को रद्द करने की बजाय आगे स्थगित करने पर सहमत हो सकते हैं, ताकि भविष्य में उपयुक्त समय पर सीरीज कराई जा सके।
रोहित-कोहली फैंस को झटका
इस सीरीज को लेकर खास उत्साह इसलिए भी था क्योंकि यह रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे फॉर्मेट में वापसी का मौका होता।
आपकी बता दें कि दोनों ही दिग्गजों ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, और अब सिर्फ वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।