Asia Cup 2025: ‘मंजूरी का इंतजार…’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में हॉकी खेलने को लेकर असमंजस में पाकिस्तान

Sandesh Wahak Digital Desk: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत-पाकिस्तान संबंधों में उपजे तनाव के बीच इस साल भारत में आयोजित होने वाले दो बड़े हॉकी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान की भागीदारी पर अभी भी संशय बना हुआ है।
पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) और पाकिस्तान खेल बोर्ड (PSB) ने साफ किया है कि उन्हें अब तक सरकारी मंजूरी नहीं मिली है।
भारत के राजगीर (बिहार) में 27 अगस्त से 7 सितंबर तक एशिया कप और चेन्नई-मदुरै (तमिलनाडु) में 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक जूनियर हॉकी विश्व कप आयोजित होना है।
इन बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर भारत की ओर से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन पाकिस्तानी टीम की भारत यात्रा सरकार की मंजूरी पर टिकी हुई है।
भारत ने रोका नहीं, पर पाकिस्तान सरकार की ‘ना’ अब भी संभव
भारत के खेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान को इन टूर्नामेंटों में खेलने से नहीं रोका जाएगा, क्योंकि ऐसा करना ओलंपिक चार्टर का उल्लंघन माना जाएगा।
भारत, मेज़बान देश होने के नाते, टूर्नामेंट में सभी योग्य टीमों को भाग लेने की छूट देगा।
पाकिस्तान की स्थिति: मंजूरी नहीं, फैसला पेंडिंग
पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) के महासचिव राणा मुजाहिद ने कहा:
“हमने भारत में टीम भेजने की आधिकारिक अनुमति के लिए पाकिस्तान खेल बोर्ड (PSB) से संपर्क किया है। परंतु PSB ने इसे संबंधित मंत्रालयों को भेज दिया है और हमें अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।”
PSB के प्रवक्ता खुर्रम शहजाद ने भी स्पष्ट किया कि जब तक सरकार की स्पष्ट नीति नहीं आती, पाकिस्तान की भागीदारी अनिश्चित बनी रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि:
“PHF का अनुरोध हमें प्राप्त हुआ है और हमने इसे इंटर-प्रोविंशियल कोऑर्डिनेशन मंत्रालय को भेज दिया है, जिसने गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से अंतिम राय मांगी है।”
क्या खेल कूटनीति को झटका लगेगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य-सामरिक घटनाक्रम के चलते खेल कूटनीति पर भी असर पड़ रहा है। भारत की ओर से कोई रोक नहीं होने के बावजूद, पाकिस्तान की आंतरिक प्रक्रिया और राजनीतिक स्थिति इस भागीदारी को टाल सकती है।
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि पाकिस्तान की हॉकी टीमें भारत में खेलेगी या नहीं। अंतिम निर्णय पाकिस्तानी सरकार के विभिन्न मंत्रालयों द्वारा लिया जाएगा।
भारत ने टूर्नामेंट में भाग लेने से नहीं रोका है, लेकिन पाकिस्तान की सरकारी हरी झंडी मिलने तक स्थिति स्पष्ट नहीं होगी।