UP News: फर्जी आर्मी भर्ती गिरोह का पर्दाफाश, यूपी STF ने दबोचे तीन शातिर अपराधी

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह युवाओं को फर्जी नियुक्ति पत्र और मेडिकल पास दिखाकर 1 से 4 लाख रुपये तक की ठगी करता था।
यह गिरफ्तारी 8 जून 2025 को आगरा के टीपीनगर थाना क्षेत्र में की गई। एसटीएफ को इस गिरोह की लंबे समय से तलाश थी। मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने तीनों आरोपियों को आईएसबीटी के पास से रंगे हाथ दबोच लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
- अजय कुमार, निवासी- सैगई, थाना मटसेना, फिरोजाबाद
- कुलवंत सिंह, निवासी- रघुनाथपुरा, हरीपुर पाटिल, जिला सांबा, जम्मू-कश्मीर
- सुनील कुमार, निवासी- रखकंगवाल, जिला सांबा, जम्मू-कश्मीर
इनके पास से बरामद हुआ सामान
- फर्जी दस्तावेज, जैसे – नियुक्ति पत्र, मेडिकल गेट पास
- आधार कार्ड – 2, ड्राइविंग लाइसेंस – 1
- वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड और 3 एटीएम कार्ड
- तीन मोबाइल फोन
- ₹1,630 नकद
ठगी का तरीका
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे रंजीत यादव और दीपक कुमार शर्मा नाम के दो साथियों के जरिए फर्जी भर्ती नोटिफिकेशन बनवाते थे। इसके बाद जम्मू-कश्मीर और पंजाब के युवाओं को झांसे में लेकर उन्हें टेरिटोरियल आर्मी में जीडी पद पर भर्ती कराने का झांसा देते थे। पीड़ितों से 1 से 4 लाख रुपये तक की रकम दीपक शर्मा के खाते में ट्रांसफर करवाई जाती थी, जिसके बदले गिरोह के सदस्य अपने हिस्से के तौर पर ₹30,000 से ₹50,000 तक पाते थे। अब तक यह गिरोह दर्जनों युवाओं से लाखों रुपये की ठगी कर चुका है। फिलहाल इस मामले में अधिक जांच और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना हरीपर्वत, कमिश्नरेट आगरा में FIR संख्या 0196/2025 के तहत BNS की धाराओं 318(4), 338, 336(3), 340(2) और 61(2) में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस कर रही है।
Also Read: Hardoi: रेलवे कार्यालय में ड्यूटी के दौरान ताश खेलते कर्मचारी कैमरे में कैद, वीडियो वायरल होने पर…