Bareilly News: सिरौली पुलिस ने 10 किलो अवैध गांजे के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: जनपद बरेली की सिरौली पुलिस को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। थाना सिरौली पुलिस ने एक अभियुक्त को 10 किलोग्राम अवैध गांजा और एक मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया है।
थाना सिरौली पुलिस द्वारा रविवार, 12 अक्टूबर 2025 को करीब 06:15 बजे रहीश बाबू पुत्र लियाकत हुसैन (निवासी ग्राम विक्रमपुर, थाना शाही, जनपद बरेली) को मीरगंज रोड तिराहे से गिरफ्तार किया गया।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
पुलिस टीम को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अलीगंज रोड तिराहे पर अवैध गांजा लेकर कहीं जाने के लिए खड़ा है। इस सूचना पर उप-निरीक्षक आकाश कुमार और उप-निरीक्षक सतवीर सिंह पुण्डीर के नेतृत्व में टीम ने मीरगंज रोड तिराहे पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 30 वर्षीय अभियुक्त रहीश बाबू को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में लगभग 10 किलोग्राम अवैध गांजा और एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद हुआ।
पूछताछ में खुलासा
पूछताछ में अभियुक्त रहीश बाबू ने बताया कि वह ग्राम विक्रमपुर, थाना शाही क्षेत्र का रहने वाला है और वर्तमान में सिलाई का काम करता है। उसने बताया कि अच्छी ज़िंदगी जीने और ज़्यादा पैसे कमाने के चक्कर में वह गांजा बेचकर पैसा कमाना चाहता था। उसने यह गांजा झारखंड से एक अज्ञात व्यक्ति से लिया था।
पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध मुअसं 386/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है और आगे की विधिक कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
Also Read: बिहार चुनाव: NDA में सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय, बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर लड़ेंगी चुनाव

