Bareilly: जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा, 6 गिरफ्तार, अवैध तमंचा और नकदी बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले की थाना भमोरा पुलिस ने जुए के अड्डे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से ताश के पत्ते, नकदी, मोबाइल फोन और एक अवैध हथियार भी बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना प्रभारी भमोरा ने 25 मई को अपनी टीम के साथ देवचरा मंडी बाजार में छापेमारी की। इस दौरान छह युवक जुए में लिप्त पाए गए।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं
- विनोद सिंह पुत्र बेदपाल (ग्राम सिरसा)
- गंगासहाय पुत्र रामचरनलाल (सिरसा बिछुरैया)
- हरिराम पुत्र परमेश्वरी (ग्राम सिरसा)
- राजपाल पुत्र मिश्रीलाल (ग्राम सिरसा)
- प्रेमशंकर पुत्र वीरसहाय (ग्राम सिरसा)
- सूरजपाल पुत्र रामलाल (सिरसा बिछुरैया)
पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद किए
- 52 ताश के पत्तों का सेट
- ₹3020 नकद
- एक देसी कट्टा
- 4 मोबाइल फोन
इस संबंध में थाना भमोरा पर मुकदमा संख्या 246/25 अंतर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। साथ ही, अवैध हथियार की बरामदगी को लेकर भी आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसे अभियानों को लगातार चलाया जाएगा।
Also Read: यूपी पुलिस भर्ती में महिलाओं को 20% आरक्षण देने का आदेश, EWS कोटे पर हाईकोर्ट बड़ा फैसला