Bareilly: अवैध तमंचा और 2.10 लाख की नकदी के साथ बदमाश गिरफ्तार, कार भी बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: जनपद बरेली के भमोरा थाना पुलिस ने एक बार फिर सतर्कता का परिचय देते हुए एक शातिर अपराधी कल्लू कश्यप को धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध हथियार, भारी मात्रा में नकदी, एक मोबाइल फोन और एक कार बरामद की है। आरोपी पर पहले से ही कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। शातिर अपराधी कल्लू कश्यप बदायूं जिले का रहने वाला है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत 26 मई 2025 को थाना प्रभारी भमोरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चम्पतपुर पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ और तलाशी में आरोपी के पास से एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, ₹2,10,000 नकद, एक टच स्क्रीन मोबाइल फोन, और बैगनआर कार (UP24BA3528) बरामद हुई।

अब इस ताज़ा गिरफ्तारी में आरोपी के खिलाफ थाना भमोरा में मुकदमा संख्या 247/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भमोरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी की गतिविधियाँ संदिग्ध और आपराधिक प्रवृत्ति की रही हैं। ऐसे में पूछताछ के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है।

 

Also Read: Bareilly News: बरसात ने खोली नगर पालिका की पोल, आंवला की गलियों में भरा पानी बना…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.