Bareilly News: बरसात ने खोली नगर पालिका की पोल, आंवला की गलियों में भरा पानी बना मुसीबत

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले के आंवला क्षेत्र में हुई हल्की बारिश ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी। महज़ कुछ देर की बारिश से ही आंवला नगर पालिका परिषद क्षेत्र की कई प्रमुख सड़कों और गलियों में जलभराव हो गया, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

बारिश के बाद रामलीला गेट, भूमि विकास बैंक मार्ग, स्टेट बैंक रोड, भुर्जी टोला और नई बस्ती सहित कई इलाकों की सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। पानी की निकासी की कोई समुचित व्यवस्था न होने के कारण हालात इतने बिगड़ गए कि लोगों को दैनिक जरूरतों के लिए भी पानी में चलकर जाना पड़ा।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है। हर साल हल्की सी बरसात होते ही इन इलाकों में जलभराव की स्थिति बन जाती है, लेकिन प्रशासन इस ओर लगातार अनदेखी करता आ रहा है। कुछ घरों में तो पानी अंदर तक पहुंच गया, जिससे लोगों को घरेलू सामान बचाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।

क्षेत्रवासियों ने नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद भी कोई स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है। लोग अब मजबूर होकर इस स्थिति को झेलने के आदी होते जा रहे हैं, लेकिन सवाल उठता है कि जब हल्की बारिश में ही हालात ऐसे हैं, तो मूसलाधार बारिश में स्थिति कितनी भयावह हो सकती है?

जिम्मेदार खामोश

शहरवासी इस बात से खफा हैं कि संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस समस्या से भली-भांति अवगत होने के बावजूद आंखें मूंदे हुए बैठे हैं। न तो नालियों की सफाई होती है, न ही जल निकासी की कोई योजना जमीन पर दिखती है।

 

Also Read: सीएम योगी ने दी सौगात, परिषदीय छात्रों को ड्रेस के लिए 487 करोड़ की धनराशि ट्रांसफर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.