Bareilly: अवैध अफीम के साथ युवक गिरफ्तार, ई-रिक्शा से भागने की कर रहा था कोशिश

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली ज़िले के अलीगंज थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को 390 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई 20 मई की रात को उस समय हुई जब पुलिस संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। ग्राम गैनी के गंगा मंदिर से ग्राम सुदनपुर जाने वाली सड़क पर एक ई-रिक्शा आते देख पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। ई-रिक्शा में सवार दो युवक पुलिस को देखकर उतरकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी करके लगभग रात 9:52 बजे पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान पुष्पेंद्र पुत्र नरेंद्र, निवासी ग्राम ढकिया, थाना अलीगंज (बरेली) के रूप में हुई है। उसकी उम्र लगभग 21 वर्ष बताई गई है। आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी पैंट की जेब से 390 ग्राम अफीम, एक वीवो कंपनी का आसमानी रंग का एंड्रॉइड फोन और 500-500 रुपये के दो नोट (कुल 1000 रुपये) बरामद हुए।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उसे विधिक कार्यवाही के तहत अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान का हिस्सा है, और इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।
Also Read: Bareilly: होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 10 गिरफ्तार, 2 महिलाएं फरार