AAP को तगड़ा झटका, 15 पार्षदों ने दिया इस्तीफा, मुकेश गोयल ने बनाई ‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (MCD) में आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। पार्टी के 15 पार्षदों ने इस्तीफा देकर बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है। इन सभी नेताओं के साथ खड़े नजर आए पूर्व नेता सदन मुकेश गोयल, जिन्होंने इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है।
मुकेश गोयल ने दावा किया कि उनके साथ अभी तक 13 पार्षद जुड़ चुके हैं, और आने वाले समय में कांग्रेस व भाजपा के पार्षद भी उनकी पार्टी से जुड़ सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी सिर्फ निर्देश देती है, लेकिन पार्टी के भीतर चुने हुए प्रतिनिधियों की बात नहीं सुनी जाती।
अब तक ऐसा अनुभव कभी नहीं हुआ: मुकेश गोयल
मुकेश गोयल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं 1997 से पार्षद हूं, लेकिन इस तरह की राजनीति पहले कभी नहीं देखी। पार्षदों को लालच दिया गया कि एक लाख रुपये मिलेंगे, लेकिन दो साल बीतने को हैं, कुछ नहीं मिला। आप सिर्फ विपक्ष को दोष देती रही। अब हमने नई पार्टी बनाई है ताकि जनता के काम हो सकें।
गौरतलब है कि इससे पहले 25 अप्रैल को आम आदमी पार्टी ने घोषणा की थी कि वह इस बार दिल्ली मेयर चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी। पार्टी ने कहा था कि उनके पास बहुमत नहीं है और भाजपा की संख्या ज्यादा है, इसलिए भाजपा को ही मेयर और स्थायी समिति का गठन करना चाहिए। दिल्ली आप अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भी कहा था कि अब दिल्ली में ट्रिपल इंजन सरकार है। केंद्र, दिल्ली और एमसीडी तीनों जगह भाजपा का शासन है। अब उन्हें दिखाना चाहिए कि वे राजधानी के लोगों के लिए क्या कर सकते हैं।
Also Read: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार