यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार

Jyoti Malhotra arrested: हरियाणा की रहने वाली एक यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि वह अपने यूट्यूब चैनल की आड़ में संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचा रही थी।

जांच एजेंसियों के मुताबिक, ज्योति का संपर्क पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात दानिश नामक अधिकारी से था। यही नहीं, वह पाकिस्तान भी गई थी और यात्रा के दौरान कई संवेदनशील सूचनाएं उसने कथित तौर पर दानिश के साथ साझा कीं। बता दें कि ज्योति मल्होत्रा एक ट्रैवल व्लॉगर के रूप में यूट्यूब पर सक्रिय थी और उसका चैनल ट्रैवल से जुड़े कंटेंट के लिए जाना जाता था। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि उसने जानबूझकर भारत की सुरक्षा से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां पाकिस्तान तक पहुंचाईं।

अब तक इस मामले में पंजाब के मलेरकोटला और हरियाणा से कुल छह पाकिस्तानी एजेंट गिरफ्तार किए जा चुके हैं। एजेंसियां यह भी जांच कर रही हैं कि क्या इस नेटवर्क का कोई अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन भी है। फिलहाल ज्योति मल्होत्रा को पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है और उसके मोबाइल, लैपटॉप व अन्य डिवाइस को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है, और इसमें शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।

Also Read: Saharanpur: सीएमओ कार्यालय में भ्रष्टाचार का खुलासा, रिश्वत लेते वरिष्ठ अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.